पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन की कीमतों में एक बार नहीं, बल्कि कई बार इजाफा हुआ है। Redmi 8, Redmi Note 8, Motorola One Fusion+ समेत कई स्मार्टफोन हैं, जिन्हें खरीदने के लिए आपको अपनी जेब पहले से ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। हालांकि, दूसरी ओर, Vivo S1 Pro, Samsung Galaxy A21s और Samsung Galaxy A31 भी हैं, जो पहले से सस्त हुए हैं। हम अकसर आपके लिए उन स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आते हैं, जिसकी कीमत में या तो कटौती हुई हो या बढ़ोतरी। अब हम जुलाई के अंत में पहुंच गए हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक बार फिर कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी कीमत अब पहले जैसी नहीं रही है। इस लिस्ट में वे सभी स्मार्टफोन शामिल हैं, जिसकी कीमत जुलाई 2020 में या तो बढ़ाई गई है या घटाई गई है। तो चलिए बिना किसी देरी किए पता लगाते हैं कि अब आपको इन स्मार्टफोन के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।
Vivo S1 Pro
लिस्ट का सबसे पहला स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो है, जिसकी कीमत में कटौती हुई है। इस महीने की शुरुआत में वीवो ने अपने इस लाइटवेट सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन की कीमत को घटा दिया था। इस स्मार्टफोन के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद अब स्मार्टफोन को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। गौर करने वाली बात है कि कीमत में कटौती के बाद
Vivo S1 Pro अब अपने लॉन्च प्राइस में बिक रहा है। फोन की कीमत में मार्च महीने में भी कटौती हुई थी। इस समय फोन का दाम 18,990 रुपये हो गया था। हालांकि, जीएसटी दरों में बदलाव किए जाने के बाद कंपनी ने इसके दाम को फिर बढ़ा दिया गया था।
याद दिला दें कि Vivo S1 Pro को भारत में डायमंड आकार वाले रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 4,500 एमएएच बैटरी और 186.7 ग्राम वज़न के साथ आता है।
Samsung Galaxy A31
जुलाई के पहले हफ्ते में ही
Samsung Galaxy A31 की कीमत में भी कटौती की गई। अब इसकी कीमत भारत में 1,000 रुपये कम हो गई है। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए31 को भारत में जून में लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी ए31 की कीमत पहले 21,999 रुपये थी। इसका दाम अब 20,999 रुपये है। बता दें कि यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।
सैमसंग गैलेक्सी ए31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy A31 मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5,000 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।
Redmi 8
Redmi 8 की कीमत में कटौती नहीं बल्कि बढ़ोतरी हुई है। स्मार्टफोन की कीमत को कई बार बढ़ा दिया गया है। अब रेडमी 8 स्मार्टफोन आपको 9,799 रुपये में मिलेगा। यह पहली बार नहीं है जब रेडमी 8 के दाम बढ़ाए गए हों, पिछले महीने ही इसकी कीमत में इज़ाफा किया गया था। याद दिला दें, रेडमी 8 स्मार्टफोन भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। उस वक्त Xiaomi के इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये थी।
Redmi 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5,000 एमएएच बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर दिया जाता है।
Motorola One Fusion+
मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को लॉन्च हुए अभी महीना ही बीता है कि कंपनी ने इसके दाम बढ़ा दिए। शुरुआत में यह फोन आक्रामक कीमत के साथ बाज़ार में उतारा गया था, लेकिन इसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा कर दिया। कीमत में बढ़ोतरी क्यों की गई, इसकी जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की।
Motorola One Fusion+ की कीमत 16,999 रुपये से बढ़ाकर अब 17,499 रुपये कर दी गई है। यानी कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मोटोरोला वन फ्यूज़न+ स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट, 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16-मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 5,000 एमएएच बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन काफी भारी है। इसका वज़न 210 ग्राम है।
Redmi Note 8
इस फोन की कीमत में भी कई बार इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत को एक बार फिर बढ़ाया गया है। इस बार कंपनी ने रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम + 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम बढ़ाया है।
Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से बढ़कर अब 12,499 रुपये हो गई है। यानी पिछले महीने हुई कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस बार स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इज़ाफा किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन की नई कीमत लॉन्च प्राइस से 2,500 रुपये ज्यादा है। स्मार्टफोन का शुरुआती वेरिएंट 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे खरीदने के लिए अब आपको 12,499 रुपये चुकाने होंगे।
Redmi Note 8 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4,000 एमएएच बैटरी, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।
Samsung Galaxy A21s
लिस्ट के आखिर में सैमसंग गैलेक्सी ए21एस आता है, जिसकी कीमत में कटौती हुई है। यह स्मार्टफोन अब आपको पहले से कम कीमत में मिलेगा।
Samsung Galaxy A21s की कीमत भारत में 1,000 रुपये कम हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब ग्राहक 18,499 रुपये के बजाय 17,499 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले की तरह 16,499 रुपये में बिकता रहेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI, ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5,000 एमएएच बैटरी, 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।