Motorola ने इस महीने की शुरुआत में यूरोप में Moto E32 को पेश किया था। अब कंपनी ने Moto E32s नाम के स्मार्टफोन का एक नया वर्जन पेश किया है। यहां हम आपको Moto E32s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto E32s के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Moto E32s में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्क्रीन पंच होल डिजाइन और थिक चिन के साथ आती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल वाला कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 3GB या 4GB RAM और 32GB या 64GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेफ्टी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, VoLTE और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.95 mm, चौड़ाई 74.94 mm, मोटाई 8.49mm और वजन 185 ग्राम है। आपको बता दें कि Moto E32s के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन काफी हद तक Moto E32 से मिलते जुलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अंतर चिपसेट का है।
Moto E32s की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Moto E32s की कीमत 149 यूरो यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 12,362 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Misty Silver और Slate Gray कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 27 मई को भारत में लॉन्च होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें