Motorola Moto E (Gen 2) 4G रिव्यू: ज्यादा बेहतर सेकेंड जेनरेशन फोन

Motorola Moto E (Gen 2) 4G रिव्यू: ज्यादा बेहतर सेकेंड जेनरेशन फोन
विज्ञापन
Motorola को इस बात का एहसास है कि आने वाले दिनों में भारत में 4जी नेटवर्क छा जाएगा। इसलिए कंपनी ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Moto E (Gen 2) का 4जी वर्जन उतारा है। Moto E (Gen 2) 4G में ज्यादा पावरफुल SoC है, जो 4जी कनेक्टिविटी के साथ इंटिग्रेटेड है। बाकी सारे फीचर पहले जैसे ही हैं।

Moto E (Gen 2) 4G की टक्कर Lenovo A6000 Plus, Yu Yuphoria और Xiaomi Redmi 2 से है, इन सारे हैंडसेट में LTE नेटवर्क से कनेक्ट करने का सपोर्ट मौजूद है। इस सेगमेंट में Motorola के इस हैंडसेट की परफॉर्मेंस कैसी है, आगे पढ़ें।



लुक और डिजाइन
यह फोन दिखने में Moto E (Gen 2) जैसा ही है और हम अब अभी मानते हैं कि यह अपने प्राइस रेंज में सबसे खूबसूरत दिखने वाला स्मार्टफोन है। हाल ही लॉन्च हुए Yu Yuphoria के बिल्ड में मेटल का इस्तेमाल हुआ है लेकिन Moto E (Gen 2) 4G का डिजाइन बेहद ही अनोखा है। फोन का डिजाइन और स्क्रीन इसके 3जी वर्जन जैसा ही है।



स्पेसिफिकेशन्स और सॉफ्टवेयर
इस कैटगरी में बहुत कुछ अलग है। Moto E (Gen 2) 4G में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 SoC के साथ Adreno 306 ग्राफिक्स है। यह नॉन-एलटीई वेरिएंट में इस्तेमाल किए गए quad-core Snapdragon 200 से ज्यादा पावरफुल है। Moto E (Gen 2) 4G में 1जीबी का रैम है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 8जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा माइक्रो-यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल USB-OTG स्टोरेज डिवाइस के तौर पर भी किया जा सकता है।



इस डुअल सिम फोन के एक सिम कार्ड को 4जी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें भारत में इस्तेमाल हो रहा 2300MHz बैंड भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ Bluetooth 4.0 जैसे फीचर हैं। फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में एक वीजीए कैमरा। फोन में 2390mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Moto E (Gen 2) 4G लगभग Android 5.0.2 लॉलीपॉप के वैनिला वर्जन पर चलता है और Moto E (Gen 2) के जैसा ही एहसास देता है, जो अच्छी बात है।



परफॉर्मेंस और कैमरा
Moto E (Gen 2) अच्छी परफॉर्मेंस देता है, लेकिन Moto E (Gen 2) 4G ज्यादा फास्ट है और कभी भी रुकता नहीं। Asphalt 8 और Dead Trigger 2 जैसे हाई-एंड गेम भी बिना किसी रुकावट के चले, हालांकि कम ग्राफिक सेटिंग्स पर।

बेंचमार्क रिजल्ट भी काफी बेहतर थे। AnTuTu और GFXBench टेस्ट में फोन को क्रमशः 22,241 और 13,925 के स्कोर मिले। ये आंकड़े Yu Yuphoria और Lenovo A6000 Plus के स्कोर से कहीं बेहतर हैं, हालांकि Moto E (Gen 2) का qHD (540x960) डिस्प्ले अपने कॉम्पटीटरों के तुलना में कम डिमांडिंग है। 3DMark Ice Storm और GFXbench टेस्ट में Moto E (Gen 2) 4G ने क्रमशः 5,324 और 12.4fps का स्कोर हासिल किया।



फोन को हमारे सैंपल वीडियो को चलाने में दिक्कत नहीं आई। स्पीकर से पर्याप्त आवाज आती है, पर इसके ईयरफोन को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने में परेशानी आई। हमने पाया कि फोन कॉल्स के दौरान साउंड क्वालिटी औसत थी और कई बार कॉल ड्रॉप भी हुए। Motorola के स्मार्टफोन से हम इस तरह की उम्मीद नहीं रखते। इसके अलावा 4जी कनेक्टिविटी बहुत अनियमित थी, हो सकता है कि इसके पीछे खराब नेटवर्क का हाथ हो। एक मामले में Moto E (Gen 2) 4G अपने प्रतिद्वंद्वियों और अपने पूर्ववर्ती प्रोडक्ट से बहुत बेहतर है, वह है बैटरी लाइफ। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 11 घंटे और 26 मिनट तक चली।



इस हैंडसेट के 5 मेगापिक्सल कैमरे की परफॉर्मेंस नॉन-4जी वर्जन जैसी ही है। कुल मिलाकर Motorola अब तक यह नहीं जान सका है कि सस्ते स्मार्टफोन के लिए अच्छे कैमरे कैसे बनाए जाए। फ्रंट कैमरा तो और भी खराब है।

हमारा फैसला
इसमें कोई दोमत नहीं कि Moto E (Gen 2) 4G परफॉर्मेंस के मामले में अपने पूर्ववर्ती फोन से कहीं बेहतर है, क्योंकि यह भविष्य की टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हालांकि, Lenovo A6000 Plus, Yu Yuphoria और Xiaomi Redmi 2 में 2जीबी का रैम है और इन हैंडेसेट में ज्यादा बेहतर कैमरा भी है। इस कारण से ये सारे हैंडसेट ज्यादा बेहतर वेल्यू फॉर मनी देते हैं। लेकिन, Moto E (Gen 2) 4G के सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की कोई तुलना नहीं है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, mobiles, Motorola, smartphones
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V60 vs Oppo Reno 14 5G vs iQOO Neo 10: कंपेरिजन से जानें कौन है बेहतर?
  2. Realme P4 Pro 5G vs Vivo Y400 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 30 हजार में कौन है बेस्ट
  3. AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
  4. भारत के लेटेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, नहीं होंगे पानी में भी खराब, जैसे मर्जी करें इस्तेमाल
  5. अब बिहार पुलिस बनेगी Digital Police! FIR से लेकर सबूत तक होगा ऑनलाइन
  6. Honor की Magic 8 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 4 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  7. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ कोर्ट जा सकती हैं बड़ी गेमिंग कंपनियां
  8. Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
  9. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  10. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »