लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला 20 और 21 फरवरी को 'मोटो डे' का आयोजन कर रही है। दरअसल, कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी सालगिरह का जश्न मना रही है। जश्न है तो फायदा ग्राहकों को भी मिलेगा। कंपनी ने शुक्रवार को 'मोटो डे' के दौरान चुनिंदा स्मार्टफोन पर छूट देने की
जानकारी दी थी। कई फोन पर स्पेशल एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। और सभी स्मार्टफोन के साथ ग्राहक इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।
इन ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी। ये ऑफर सिर्फ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट इंडसइंट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है। कंपनी
मोटो ज़ेड,
मोटो ज़ेड प्ले,
मोटो एम,
मोटो जी टर्बो एडिशन,
मोटो ई3 पावर, मोटो ई और मोटो जी (सेकेंड जेनरेशन) पर ऑफर के तहत उपलब्ध कराने की बात कर रही है।
दो दिन के सेलिब्रेशन ऑफर के तहत, यूज़र हाल में ही लॉन्च किए गए मोटो ज़ेड, मोटो ज़ेड प्ले और मोटो एम स्मार्टफोन के साथ ग्राहक पुराने फोन को एक्सचेंज करके कंपनी की ओर से 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
1. मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले
एक्सचेंज ऑफर में कंपनी की ओर से अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट। यानी अब ग्राहक पुराने फोन के बदले में कुल 20,000 रुपये की छूट पा सकेंगे।
2. मोटो एम
एक्सचेंज ऑफर में कंपनी की ओर से अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट। यानी अब ग्राहक पुराने फोन के बदले में कुल 15,000 रुपये की छूट पा सकेंगे।
3. मोटो ई3 पावर
यह फोन 500 रुपये की छूट के साथ 7499 रुपये में मिलेगा। अभी यह फोन 7,999 रुपये में मिलता है।
4. मोटो जी टर्बो एडिशन
ऑफर के तहत यह फोन 1,000 रुपये सस्ते में मिलेगा। ग्राहक इसे 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
5. मोटो नेक्सस
जानकारी दी गई है कि मोटो नेक्सस का 32 जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट को 25,999 रुपये में बेचा जाएगा।
6.
मोटो जी (थर्ड जेनरेशन)यह फोन सेल के दौरान 7,999 रुपये में आपका हो जाएगा। इस दाम में आपको 8 जीबी वेरिएंट मिलेगा।
7.
मोटो जी (सेकेंड जेनरेशन)इस हैंडसेट का 16 जीबी वेरिएंट मोटो डे के दौरान 6,999 रुपये में बिकेगा।
8. मोटो ई (सेकेंड जेनरेशन)
मोटो ई सेकेंड जेनरेशन 4जी स्मार्टफोन का 8 जीबी वेरिएंट 5,999 रुपये में मिलेगा। इसका 3जी वेरिएंट 4,999 रुपये में बेचा जाएगा।