लेनोवो ने अपने
मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्टफोनकी कीमत 499 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) रखी गई है जो मोटो ज़ेड से ज्यादा अफॉर्डेबल है।
मोटो ज़ेड को इसी साल जून में
लॉन्च किया गया था। मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले दोनों ही मोटो मॉड्स के साथ आते हैं। मोटो मॉड्स एक मॉड्यूलर सिस्टम है जिससे यूज़र स्मार्टफोन में और ज्यादा फंक्शन शामिल कर पाएंगे।
मोटो ज़ेड प्ले के साथ ही, लेनोवो ने हैसलब्लेड के साथ नया मोटो मॉड भी डेवलेप किया गै जिसे ट्रू ज़ूम नाम दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया कि मोटो ज़ेड की कीमत 624 डॉलर (करीब 41,750 रुपये) है। नए प्रोडक्ट को बुधवार को बर्लिन में चल रहे आईएफए 2016 में प्रदर्शित किया गया।
मोटो ज़ेड प्ले में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। मोटो ज़ेड प्ले में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। लेनोनो के मुताबिक इन मॉड को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये मोटो ज़ेड के सभी वेरिएंट के साथ काम कर सकेंगे। इनमें मोटो ज़ेड प्ले और हाल ही में वेरिज़ोन पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च हुए मोटो ज़ेड फोर्स शामिल हैं। इसके अलावा ये मॉड मोटो ज़ेड सीरीज में आने वाले तीन जेनरेशन के स्मार्टफोन को भी सपोर्ट करेंगे।
अब बात हैसलब्लेड ट्रू ज़ूम मॉड की, यह मोटो मॉड सिस्टम में शामिल हुआ सबसे बेहतर मॉड है। इससे यूज़र आसानी से एक्सेसरी को स्मार्टफोन में अटैच कर कैमरे की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल सेंसर, 10एक्स ऑप्टिकल ज़ूम, ज़ेनन फ्लैश, तस्वीरों का ऑटो बैकअप और रॉ फॉरमेट में शूट करने की क्षमता है। इसमें एक अलग शटर बटन व ज़ूम करने के लिए कंट्रोल दिया गया है जिससे यूज़र बिना फोन स्क्रीन का इस्तेमाल किए ही शूट कर सकते हैं। इसके अलावा, मॉड फोन में दिया स्टैंडर्ड कैमरा ऐप का इस्तेमाल करता है जिससे हैसलब्लेड मॉड की उपस्थिति का पता चलता है और यह कई दूसरे कंट्रोल व फ़ीचर सीधे स्क्रीन पर दिखा देता है।
मोटो ज़ेड के सभी प्रोडक्ट और मोटो मॉड की बिक्री सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन अभी भारत में इन प्रोडक्ट की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।