नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने पिछले हफ्ते मोटो एक्स4 हैंडसेट को लेकर नया दावा किया। उन्होंने कहा कि
उनके द्वारा साझा किया गया Moto X4 का रेंडर स्मार्टफोन के शुरुआती रेंडर में से हो सकता है। और हैंडसेट का आखिरी डिजाइन साल की शुरुआत में लीक हुए वीडियो प्रजेंटेशन में दिख रहे हैंडसेट से मेल खाता है।
याद दिला दें कि इवान ब्लास ने पिछले महीने
मोटो एक्स4 का रेंडर इमेज साझा किया था। दावा किया था कि स्मार्टफोन के रियर पैनल पर दो कैमरे होंगे व एलईडी फ्लैश को सेंसर के नीचे जगह मिलेगी। इस वक्त हमने भी यह बात कही थी कि यह डिज़ाइन कपंनी के
वीडियो प्रजेंटेशन के हैंडसेट से मेल नहीं खाता। लीक हुए प्रज़ेटेशन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश को टॉप पर दिखाया गया था। डिजाइन में कुछ और भी छोटे-मोटे बदलाव हैं।
गुरुवार को
ब्लास ने यह बात मानी की कि हैंडसेट का डिज़ाइन प्रजेंटेशन में दिख रहे हैंडसेट से मेल खाएगा। @evleaks ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने मोटो एक्स4 का आखिरी डिजाइन देखा है। प्रजेंटेशन से हमें आर्टिफिशियल इंटिग्रेशन, स्मार्ट कैमरा फीचर और आईपी68 सर्टिफिकेशन फीचर के बारे में पता चला था।
जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग में मोटो डिवाइस को एक्सटी1789 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और इसके मोटो एक्स4 होने की उम्मीद है। लिस्टिंग के मुताबिक, मोटो एक्स4 हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto X4 में एक स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर होगा।
कैमरे की बात करें तो जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में एक 16 मेगापक्सल फ्रंट कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर होगा। मोटो एक्स4 में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
ख़ास बात है कि, मोटो एक्स4 के पहला नॉन-गूगल स्मार्टफोन होने की उम्मीद है जो सर्च दिग्गज के प्रोजेक्ट फाई एमवीएनओ सर्विस सपोर्ट करेगा।