Moto X4 दिखने में होगा ऐसा, दो रियर कैमरे के लिए रहिए तैयार
नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने पिछले हफ्ते मोटो एक्स4 हैंडसेट को लेकर नया दावा किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा साझा किया गया Moto X4 का रेंडर स्मार्टफोन के शुरुआती रेंडर में से हो सकता है। और हैंडसेट का आखिरी डिजाइन साल की शुरुआत में लीक हुए वीडियो प्रजेंटेशन में दिख रहे हैंडसेट से मेल खाता है।