महीने की शुरुआत में एंड्रॉयड वन की ब्रांडिंग के साथ
मोटो एक्स4 का एक ग्राफिक्स इमेज इंटरनेट पर सार्वजनिक हुआ था। अब गूगल ने इस हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने प्रोजेक्ट फाई के तहत अमेरिका में Moto X4 का एंड्रॉयड वन एडिशन लॉन्च किया है। मोटो एक्स4 के एंड्रॉयड वन वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 25,800 रुपये) है। बुधवार को ही अमेरिकी मार्केट में इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। नए एडिशन को सुपर ब्लैक और स्टरलिंग ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है।
अगर आपके मन में सवाल है कि मोटो एक्स4 के एंड्रॉयड वन एडिशन में क्या मिलेगा तो बता दें कि शुद्ध एंड्रॉयड अनुभव के लिए तैयार रहिए। कंपनी ने बताया है कि हैंडसेट में कुछ खास किस्म के ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। उदाहरण के तौर पर, यह गूगल असिस्टेंट के लिए ऑप्टिमाइज़ है। गूगल डुओ की मदद से आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा हैंडसेट को साल के अंत तक एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट भी मिल जाएगा। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि Android One Moto X4 उन शुरुआती स्मार्टफोन में से होगा जिसे एंड्रॉयड पी का अपग्रेड मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह भी
मोटो एक्स4 के आम वेरिएंट वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। मोटो एक्स4 एंड्रॉयड वन एडिशन में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। इसमें 3 जीबी रैम दिए गए हैं।
मोटो एक्स4 के एंड्रॉयड वन एडिशन में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है।