मोटोरोला इंडिया ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन
मोटो एक्स स्टाइल लॉन्च किया। हैंडसेट के 16 जीबी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इस हैंडसेट को भारत में 13 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले एलजी गूगल नेक्सस 5एक्स के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा रहा है जिसके 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 31,900 रुपये होगी।
मोटोरोला ने पिछले कुछ दिनों में भारत में अपने मोटो एक्स रेंज का विस्तार किया है। पहले
मोटो एक्स प्ले को रिलीज किया गया, फिर एक महीने के अंदर ही
मोटो एक्स स्टाइल को। याद रहे कि मोटो एक्स प्ले के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये में
लॉन्च किया गया था।
भले ही दोनों हैंडसेट मोटो एक्स परिवार का हिस्सा हों, लेकिन स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले में दोनों में काफी अंतर है। आइए मोटो एक्स स्टाइल और मोटो एक्स प्ले के बीच के अंतर को जानते हैं।
1. डिस्प्लेदोनों ही डिवाइस के डिस्प्ले साइज में खासा अंतर है। मोटो एक्स स्टाइल में 5.7 इंच का टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है जबकि मोटो एक्स प्ले में 5.5 इंच का। इनके स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन में भी फ़र्क है। मोटो एक्स स्टाइल क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और 520 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है जबकि मोटो एक्स प्ले फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) के साथ। दोनों पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है।
(पढ़ें:
मोटो एक्स प्ले का रिव्यू)
2. चिपसेटमोटो एक्स स्टाइल में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 (एमएसएम8992) प्रोसेसर और एड्रेनो 418 जीपीयू मौजूद है। गौर करने वाली बात है कि कई हाईएंड स्मार्टफोन 808 चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं जिनमें एलजी जी4 और एलजी वी10 शामिल हैं।
दूसरी तरफ, मोटो एक्स प्ले 1.7 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एड्रेनो 405 जीपीयू से लैस है। स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल आम तौर पर किफायती या मिड-रेंज स्मार्टफोन, जैसे कि सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल, एचटीसी डिज़ायर 826, ओप्पो आर7 और आर7 प्लस, में देखने को मिला है। इस मामले में मोटो एक्स प्ले थोड़ा कमजोर नज़र आता है।
3. रैममोटो एक्स प्ले के 2 जीबी रैम की तुलना में मोटो एक्स स्टाइल में 3 जीबी का रैम दिया गया है। ज्यादा रैम मौजूद होने से मोटो एक्स स्टाइल यूज़र को मल्टीटास्किंग करने में फायदा मिलेगा।
4. कैमरामोटो एक्स प्ले और एक्स स्टाइल में 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होने के बावजूद अंतर 4के रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता का है। मोटो एक्स स्टाइल इस फ़ीचर से लैस है जबकि मोटो एक्स प्ले से फुल-एचडी (1080 पिक्सल) रिकॉर्डिंग संभव है। कैमरे के दीवानों को ध्यान में रखते हुए मोटोरोला ने मोटो एक्स स्टाइल में फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश भी दिया है, ताकि कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ली जा सकें। ध्यान रहे कि मोटो एक्स प्ले में कोई फ्रंट फ्लैश नहीं है। दोनों ही हैंडसेट में 21 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
(पढ़ें:
मोटो एक्स प्ले बनाम वनप्लस 2: कौन सा फोन है बेहतर?)
5. बैटरीबैटरी डिपार्टमेंट भी दोनों डिवाइस में खास अंतर है। मोटो एक्स स्टाइल में क्यूएचडी डिस्प्ले है, पर यह 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। दूसरी तरफ, फुल-एचडी डिस्प्ले से लैस
मोटो एक्स प्ले में ज्यादा बड़ी 3630 एमएएच की बैटरी है। रिव्यू के दौरान मोटो एक्स प्ले की बैटरी ठीक-ठाक चली, शानदार तो नहीं।
इसमें कोई दोमत नहीं कि 3630 एमएएच की बैटरी मोटो एक्स प्ले की अहम खासियतों में से एक है। हालांकि, हमें मोटो एक्स स्टाइल के रिव्यू का इंतज़ार करना होगा, ताकि हम इसकी बैटरी की परफॉर्मेंस के बारे में भी कुछ कह सकें।
6. बॉडीमोटरोला ने अपने ज्यादातर डिवाइस पर वाटर रेपेलेंट कोटिंग दिए हैं, ताकि उन्हें पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। लेकिन यह वाटरप्रूफ बिल्कुल नहीं है। यह फ़ीचर पहली बार कंपनी द्वारा 2013 में लॉन्च किए गए मोटो जी में देखने को मिला था। इसके बाद से मोटोरोला के ज्यादातर डिवाइस इस फ़ीचर के साथ आए।
हालांकि,
मोटो जी (थर्ड जेन) इस मामले में अपवाद रहा क्योंकि यह एक वाटरप्रूफ हैंडसेट (आईपीएक्स7 सर्टिफिकेशन) है। मोटो एक्स स्टाइल आईपी52 सर्टिफिकेशन (डस्ट रेसिस्टेंट) के साथ आता है। और मोटो एक्स प्ले वाटर रेपेलेंट कोटिंग के साथ आता है।