मोटोरोला ने पिछले हफ्ते नई ज़ेड सीरीज पेश करने के साथ ही दो नए स्मार्टफोन मोट ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले
लॉन्च किए। इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी ने उन खबरों का खंडन किया था जिनमें मोटो एक्स सीरीज के बंद होने की बात कही गई थी। कंपनी के मुताबिक, नए प्रीमियम मोटो ज़ेड स्मार्टफोन के आने से मोटो एक्स सीरीज बंद नहीं होगी। इससे पहले मोटोरोला अब तक अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मोटो एक्स ब्रांड के तहत पेश करती आई थी।
अब, मोटोरोला के एक नए हैंडसेट का पता चला है। मोटो के इस हैंडसेट को एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन माना जा रहा है। मोटोरोला मॉडल नंबर एक्सटी1662 नाम से एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट किेए गए इस फोन को मोटो एक्स (2016) माना जा रहहा है। माना जा रहा है कि यह फोन अपने पिछले स्मार्टफोन की तुलना में बिल्कुल अलग होगा।
जीएफएक्सबेंच पर
लिस्ट किए गए मोटोरोला एक्सटी1662 में 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 4.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। इसस लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मी़डियाटेक एमटटी 6755 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 जीपीयू होगा। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा नए मोटो एक्स में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेग।
बता दें कि, पिछले महीने आईं कई रिपोर्टों में
दावा किया गया कि अब मोटोरोला के फ्लैगशिप हैंडसेट मोटो एक्स ब्रांड के तहत पेश नहीं किए जाएंगे। कंपनी की योजना नई 'ज़ेड' सीरीज़ पेश करने की है। ऐसा हुआ भी। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही ज़ेड सीरीज़ के तहत दो हैंडसेट लॉन्च किए। इसके बाद
खबर आई कि कंपनी ने मोटो एक्स ब्रांड को बंद नहीं किया है। जानकारी मिली है कि मोटो ज़ेड के साथ मोटो एक्स सीरीज के हैंडसेट मार्केट में मिलते रहेंगे।
मोटोराला ने एक बयान में कहा, ''मोटो एक्स ज़िंदा है। मोटो एक्स फोर्स को हाल ही में दुनिया भर के कई नए मार्केट में लॉन्च किया गया है। मोटो एक्स और मोटो ज़ेड में कुछ खूबियां एक जैसी हैं, लेकिन अंत में इन दोनों सीरीज के हैंडसेट इस्तेमाल करने का अनुभव अलग है। दोनों ही सीरीज हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाते हैं। टेक्नोलॉजी के दीवाने लोग जो नए किस्म के अनुभव की तलाश में हैं वे मोटो ज़ेड की ओर झुकेंगे।''