लेनोवो द्वारा मंगलवार को चीन में लेनोवो पी2 के साथ मोटो एम स्मार्टफोन के लॉन्च करने की
खबरें हैं। हालांकि, इवेंट के शुरू होने से पहले ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर मोटो एम को लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग से खुलासा होता है कि
मोटोरोला मोटो एम की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 19,700 रुपये) है।
कंपनी की चीन की साइट पर गोल्ड कलर वेरिएंट को लिस्ट किया गया है और इसकी जानकारी सबसे पहले मायड्राइवर्स ने दी। इस फोन में भी मोटो के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही रियर पर कैमरा मॉड्यूल है। मोटो एम एक फुल मेटल यूनिबॉडी स्मार्टफोन है जिसके ऊपर व निचले किनारों पर एटीना बैंड दिये गए हैं। वॉल्यूम व पावर बटन दायीं तरफ किनारे पर हैं और नेविगेशन बटन ऑनस्क्रीन हैं। कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे फिगंरप्रिंट सेंसर होने की वजह से मोटो लोगो को डिवाइस में नीचे की तरफ दिया गया है।
इससे पहले इस स्मार्टफोन की प्रमोशनल
तस्वीरें लीक हुई थीं। फोन का डिज़ाइन व बनावट पहले लीक हुई
रिपोर्ट के जैसे ही हैं। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो मोटोरोला मोटो एम में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू है। फोन में 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है लेकिन अभी एक्सपेंडेबल स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
बात करें कैमरे की तो इस फोन में पीडीएएफ और फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो चैटिंग के लिए एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि मोटो एम स्मार्टफोन एक डबल लेयर नैनो-कोटिंग के साथ आता है।
हालांकि फोन के अधिकतर स्पेसिफिेकेशन अब आधिकारिक हो चुके हैं लेकिन हो सकता है कि कंपनी के पास अभी भी बताने के लिए कुछ नया हो। जैसा कि हमने बताया कि लेनोवो पी2 और मोटो एम को एक इवेंट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।