इस स्मार्टफोन को 30 जुलाई को भारत में 12 PM पर लॉन्च किया जाएगा। Moto G86 Power 5G की बिक्री देश में कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K Super HD pOLEd डिस्प्ले दिया गया है
चाइनीज डिवाइसेज मेकर Lenovo के सब-ब्रांड Motorola का G86 Power 5G कल (30 जुलाई) को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 1.5K Super HD pOLEd डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन को 30 जुलाई को भारत में 12 PM पर लॉन्च किया जाएगा। Moto G86 Power 5G की बिक्री देश में कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इस माइक्रोसाइट से इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। इसे Cosmic Sky, Golden Cypress और Spellbound कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto G86 Power 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K Super HD pOLEd डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसके डिस्प्ले के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 और 8 GB का LPDDR4x RAM होगा। यह 128 GB और 256 GB की स्टोरेज के वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसकी स्टोरेज को एक माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और एक मैक्रो मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ होंगे।
इस स्मार्टफोन की 6,720 mAh की बैटरी 33 W TurboPower चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 36 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है। इसमें बेहतर ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे। Moto G86 Power 5G में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी होंगे। हाल ही में Moto G96 5G को भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के मिड-रेंज सेगमेंट में मोटोरोला की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।