Moto G7 सीरीज़ से आज पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले इस सीरीज़ के हैंडसेट की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें (रेंडर्स) सामने आई हैं। सीरीज़ को सबसे प्रीमियम हैंडसेट को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है। इससे Moto G7 Plus में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। रेंडर्स से Moto G7 व Moto G7 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप और Moto G7 Play व Moto G7 Power में सिंगल कैमरा सेटअप होने का पता चला है। चारों ही फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे।
इन फोन के लेटेस्ट रेंडर्स टिप्सटर Roland Quandt ने साझा किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर Moto G7 परिवार के सभी फोन की
तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों से पुराने दावों को ही बल मिला है।
मोटो जी7 और
मोटो जी7 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप नॉच और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने का अनुमान है।
मोटो जी7 प्ले और
मोटो जी7 पावर स्टेंडर्ड नॉच, एक रियर कैमरे और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे।
Moto G7 Plus की झलक Geekbench की वेबसाइट पर भी मिली है। लिस्टिंग में 4 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और एंड्रॉयड पाई का ज़्रिक है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 1,334 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,831 का स्कोर मिला। गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में जानकारी सबसे पहले
ड्रॉयडशाउट द्वारा दी गई।
बता दें कि Moto G7 सीरीज़ से गुरुवार को ब्राज़ील के साउ पोलो शहर में पेश किया जाएगा। Moto G7 सीरीज़ के हैंडसेट की कीमत 149 यूरो (करीब 12,100 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है।