Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola की आगामी Moto G7 सीरीज से संबंधित कई लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। हाल ही में Moto G7 का रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) ऑनलाइन लीक हो गया है। लीक हुई तस्वीर में स्मार्टफोन एक ट्रांसपेरेंट कवर में नजर आ रहा है। तस्वीर में मोटो जी7 की सभी साइड को दिखाया गया है। Moto G7 के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच तो वहीं बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिखाई दे रहे हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा।
फोन के दाहिनी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन है तो वहीं निचले हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। केस रेंडर को
SlashLeaks पर पब्लिश किया गया है। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश को जगह मिली है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola कंपनी मोटो जी7 सीरीज के अंतर्गत
Moto G7,
Moto G7 Plus,
Moto G7 Play और
Moto G7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल फरवरी में Moto G7 सीरीज को उतार सकती है।
पुरानी
रिपोर्ट में कहा गया था कि Moto G7 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। इसके दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। मोटो जी7 प्लस में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
कुछ समय पहले लीक हुए प्रेस रेंडर (ग्रफिक्स से बनी तस्वीर) में मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले तो वहीं मोटो जी7 पावर और मोटो जी7 प्ले में सामान्य नॉच डिजाइन की झलक मिली थी। मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस की तुलना में Moto G7 Play और मोटो जी7 पावर में जान फूंकने के लिए बड़ी बैटरी हो सकती है।