कथित मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हुए हैं। इस बार लीक की वजह बना बेंचमार्क और सिस्टम इंफॉर्मेशन ऐप सीपीयू-एज़ का स्क्रीनशॉट।
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी5 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। यह स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आएगा। गौर करने वाली बात है कि स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल शाओमी रेडमी नोट 4 और लेनोवो पी2 जैसे स्मार्टफोन में किया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होने का दावा किया गया है। बेंचमार्क से पता चला है कि मोटो जी5 प्लस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा मोटो जी5 प्लस को इंडोनेशिया की
सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया है। इसमें हैंडसेट के लिए मोटो एक्सटी1685 मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है। गौर करने वाली बात है कि मोटो जी5 प्लस के बारे में लीक हुई जानकारियां पुरानी रिपोर्ट से मेल खाती हैं।
पिछले हफ्ते, मोटो जी5 प्लस का कथित रेंडर सावर्जनिक हो गया था। इससे पता चला था कि फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट पैनल पर होगा और गोलाकार कैमरा पैनल पिछले हिस्से पर। मोटो "एम" लोगो को कैमरे के नीचे जगह दी गई है। प्रेस रेंडर से यह भी पता चला कि मोटो जी5 प्लस सिल्वर कलर में आएगा। कथित मोटो जी5 प्लस को हाल ही में रोमानिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसे 1,650 रॉन (करीब 26,500 रुपये) में लिस्ट किया गया। हालांकि, मोटो जी5 प्लस के वेबपेज को तुरंत ही हटा लिया गया। क्योंकि ऐसी खबरें आने लगीं कि लिस्टिंग फर्जी है।
लेनोवो के मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में
लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। कंपनी 26 फरवरी को एक इवेंट करने वाली है।