मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस भले ही लॉन्च नहीं किए गए हों, लेकिन दोनों ही फोन पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाए रहे हैं। पिछले हफ्ते गुरुवार को कथित मोटो जी5 प्लस हैंडसेट के प्रेस रेंडर रिलीज हुए थे। इससे पहले हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हुई थीं। ऐसा लगता है कि हमें इन डिवाइस के लिए बहुत ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि कंपनी इन्हें मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में 2017 में पेश कर सकती है।
सीनेट के मुताबिक, लेनोवो 26 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। उसने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भी भेजे हैं। इनवाइट में एक मोटो डिवाइस की परछाई नज़र आ रही है। और साथ बार्सिलोना के सग्राडा फैमिलिया के आकार के साथ 'हैलो मोटो' का टैगलाइन नज़र आ रहा है। इससे यह तो साफ है कि लेनोवो बार्सिलोना में आयोजित होने वाले एमडब्ल्यूसी 2017 में हिस्सा लेगी।
हालांकि, सिर्फ इनवाइट के आधार पर आप इवेंट के बारे में कोई अनुमान नहीं लगा सकते। भले ही कंपनी की ओर से मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को पेश किए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन इसकी संभावना प्रबल है। आखिर में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस स्मार्टफोन की दुनिया का सबसे बड़ा शो है, ऐसे में लेनोवो और नोकिया जैसी कंपनियां अपनी मौज़ूदगी का एहसास ज़रूर कराना चाहेंगी।
इस महीने की शुरुआत में
लीक हुई जानकारियों से पता चला कि मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस में एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन होंगे। लेकिन मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल जबकि मोटो जी5 प्लस में 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इन फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा।
मोटो जी5 प्लस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम होने की उम्मीद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी और बैटरी 3080 एमएएच होने का दावा किया गया है।
एक कथित तस्वीर भी सामने आई है जिससे मोटो जी5 प्लस के डिज़ाइन का खुलासा होता है। इस तस्वीर में डिवाइस के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और इसके नीचे मोटो का लोगो देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्रंट में डिस्प्ले के ऊपर भी मोटो की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इससे पहले लीक हुई तस्वीरों में यह फोन लीक हुए मोटो एक्स (2017) की तरह दिख रहा था।