लेनोवो के मिड रेंज मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को इसी महीने एमडबल्यूसी 2017 इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी
26 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में एक इवेंट आयोजित कर रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले स्पेन के एक ऑनलाइन रिटेलर ने गलती से मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस की आधिकारिक तस्वीरें व प्रमोशनल मटेरियल लिस्ट कर दिया। इन तस्वीरों से इन फोन के फ़ीचर, स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी का खुलासा होता है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि स्पेन की के-ट्रॉनिक्स ने इस लिस्टिंग को
वापस ले लिया।
ताजा लीक से मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है। नई लीक तस्वीरों में पिछली लीक की तरह ही मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के मेटल बॉड के साथ आने का पता चला है। इन फोन के साइड पैनल में लेनोवो की ब्रांडिंग होगी। मोटो जी5 और जी5 प्लस के फ्रंट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। पहले भी कई लीक में यह जानकारी सामने आई थी। वहीं प्राइमरी कैमरा रियर पर एक सर्कुलर डिज़ाइन के साथ दिया जा सकता है। जाना-पहचाना मोटो 'एम' लोगो भी रियर पर है।
मोटो जी5 और जी5 प्लस में कई एक जैसे स्पेसिफिकेशन होंगे। इनमें फुल-एचडी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन, सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है और इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन में आगे की तरफ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 2 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और वाटर रेपेलेंट कोटिंग होगी। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस दोनों फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे।
मोटो जी5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा। जिसकी पिक्सल डेनसिटी 441 पीपीआई हो सकती है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2800 एमएएच बैटरी (फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ), 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 144.3x73x9.5 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम होगा। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोटो जी5 की कीमत
पिछले फोन से कम हो सकती है।बात करें मोटो जी5 प्लस की तो इस फोन में 5.2 इंच का बड़ा फुल एचड स्क्रीन, 64 जीबी स्टोरेज, 3000 एमएएच बैटरी (टर्बो चार्जिंग के साथ), डुअल ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4जी एलटीई जैसे फ़ीचर होंगे। फोन का डाइमेंशन 150.2x74x7.9 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम होने की उम्मीद है।
लीक हुए प्रमोशनल मटेरियल को
एक रेडिट यूज़़र ने देखा जिसकी
जानकारी सबसे पहले ड्रॉयड-लाइफ ने दी।लेनोवो ने खुलासा किया है कि कंपनी बार्सिलोना में होने वाले एमडब्ल्यूसी के दौरान 26 फरवरी को कंपनी के इवेंट में मोटो जी5 लॉन्च के साथ मोटो जी5 भी लॉन्च करेगी।