मंगलवार को मोटोरोला के परिवार का विस्तार हुआ।
मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के रूप में दो नए सदस्य इस
परिवार का हिस्सा बन गए। दोनों हैंडसेट की पहली झलक के आधार पर यही कहा जा सकता है कि मोटो जी4 तो पिछले साल लॉन्च किए गए मोटो जी3 का अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। हालांकि, मोटो जी4 प्लस के साथ कंपनी ने कुछ नया करने की कोशिश की है।
मोटो जी4 प्लस के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम वाला वेरिएंट 13,499 रुपये में मिलेगा। 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये निर्धारित की गई है।
(
मोटो जी4 प्लस के सारे स्पेसिफिकेशन)
मज़ेदार बात यह है कि मोटोरोला मोटो जी4 प्लस फिंगरप्रिंट सेंसर वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो लेज़र ऑटोफोकस और पीडीएएफ फ़ीचर से लैस है। इस स्मार्टफोन के कई शानदार फ़ीचर हैं। आइए उनके बारे में जानें।
स्टॉक एंड्रॉयड अनुभवअन्य मोटो हैंडसेट की तरह मोटो जी4 प्लस भी लगभग स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है। इस हैंडसेट में आपको एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 ओएस मिलेगा। इसके साथ आपको समय-समय पर एंड्रॉयड का अपडेट मिलता रहेगा। मोटो की यही खासियत कई यूज़र को भाती आई है। इसके अलावा मोटोरोला के मोटो डिस्प्ले और मोटो एक्शन फ़ीचर भी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।
कैमरामोटो जी4 प्लस की एक और अहम खासियत इसका कैमरा है। इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) से लैस है। इस सेंसर में लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम भी है जो नजदीक के ऑब्जेक्ट पर तेजी से लॉक कर लेता है। कैमरा ऐप में भी कई बदलाव किए गए हैं। आप टैप टू फोकस के जरिए सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं। वहीं, स्लाइडर के जरिए एक्सपोज़र को एडजस्ट कर सकते हैं। लंबे समय तक टैप करने पर अब किसी भी ऑब्जेक्ट पर फोकस लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको स्लो-मोशन वीडियो, पनोरमा और प्रोफेशन मोड जैसे फ़ीचर मिलेंगे।
फिंगरप्रिंट सेंसरवैसे तो फिंगरप्रिंट सेंसर अब बजट स्मार्टफोन का भी हिस्सा हो चुका है, लेकिन यह पहला मौका जब इस सेंसर को किसी मोटोरोला हैंडसेट में शामिल किया गया है। मोटो जी4 प्लस के फिंगरप्रिंट सेंसर के बारे में 750 मिलियनसेकेंड में फिंगरप्रिंट को पहचानने का दावा किया गया है। ग्राहको प्ले स्टोर में फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से खरीददारी कर पाएंगे।
स्टोरेज और रैम का विकल्पअच्छी बात यह है कि मोटो जी4 प्लस के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। ये स्टोरेज और रैम पर आधारित हैं। एक वेरिएंट 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम वाला है। दूसरा 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम वाला। कम स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 13,499 रुपये में मिल जाएगा और ज्यादा वाला 14,999 रुपये वाला। यानी यूज़र अपनी चाहत और ज़रूरत के हिसाब से वेरिएंट का चुनाव कर पाएंगे।