Motorola आज यानी 9 मार्च 2021 को भारत में अपने 2 स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। इन स्मार्टफोन को Flipkart पर दोपहर 12 बजे एक्सक्लूसिव लॉन्च किया जाएगा। कंपनी Moto G30 और Moto G10 स्मार्टफोन को पहले ही यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। लेकिन G10 को भारत में Moto G10 Power के नाम से बेचा जाएगा। हम आपको यहां इन स्मार्टफोन के अनुमानित प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं।
Moto G30, Moto G10 Power: Expected Price
Moto G30 और
Moto G10 दोनों स्मार्टफोन की कीमत यूरोपियन मार्केट जैसी ही हो सकती है। याद दिला दें, मोटो जी30 की कीमत यूरोप में EUR 179.99 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें पेस्टल स्काई और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन आते हैं। Moto G10 की कीमत EUR 149.99 (लगभग 13,300 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें ऑरोरा ग्रे और इरिडिसेंट पर्ल कलर ऑप्शन आते हैं।
Moto G30 specifications
Moto G30 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसे आप हाइब्रिड स्लॉट के साथ और भी बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो व डेप्थ कैमरे हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मोटो जी30 में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट और आईपी52 रेटेड वाटर रसिस्टेंस शामिल है।
Moto G10 specifications
Moto G10 में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसे आप हाइब्रिड स्लॉट के साथ और भी बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी व वीडियो के लिए मोटो जी10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, बाकि कैमरा सेंसर्स मोटो जी30 के समान हैं। कनेक्टिविटी विकल्प में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मोटो जी10 में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बाकि यह फोन आईपी52 रेटेड वाटर रसिस्टेंस के साथ आता है।