Moto E7i Power स्मार्टफोन थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर कथित रूप से लिस्ट हुआ है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। लिस्टिंग में ‘moto e7i power' नाम देखा जा सकता है, तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह स्मार्टफोन Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा थाईलैंड में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद इसे दूसरे मार्केट में भी लाया जाएगा। Moto E7 Power भारत में 19 फरवरी को लॉन्च होगा, जिसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स Flipkart लिस्टिंग में सामने आ चुके हैं। अटकले लगाई जा रही हैं कि मोटो ई7आई पावर स्मार्टफोन को मोटो ई7 पावर के आने के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
टिप्सटर अभिषेक यादव के
ट्वीट के अनुसार, Moto E7i Power स्मार्टफोन NBTC साइट पर XT2097-14 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार, यही
Motorola फोन मॉडल नंबर XT2097-12 और XT2097-13 के साथ Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था।
पब्लिकेशन ने जानकारी दी है कि एक अन्य मॉडल नंबर XT2097-15 ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिसके साथ ‘Lenovo K13' मोनिकर दिया गया था। मॉडल नंबर के आधार पर माना जा सकता है कि यह मोटो ई7आई पावर लेनोवो के13 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि कुछ देशों के लिए लॉन्च किया जाएगा।
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo K13 एंड्रॉयड 10 पर काम कर सकता है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि मोटो ई7आई में भी इसकी प्रकार के स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं।
Moto E7 Power स्मार्टफोन 19 फरवरी को लॉन्च होगा, जिसमें 6.5 इंच एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
लैस होगा। फिलहाल, यह कौन-सा प्रोसेसर होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाल ही में सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर हो सकता है।
गीकबेंच के अनुसार, प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी में 4जीबी LPDDR4X रैम दी जाएगी। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से मोटो ई7 पावर और मोटो ई7आई पावर के स्पेसिफिकेशन में ज्यादा अंतर नहीं होगा। हालांकि, इसका प्रोसेसर व कीमत अलग हो सकती है। फिलहाल, Motorola ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।