Moto E7 Power के स्पेसिफिकेशन Flipkart पेज के जरिए सामने आ गए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने नए Motorola फोन को समर्पित एक माइक्रो साइट बनाई है, जिसमें फोन से संबंधित ज्यादातर जानकारियां लॉन्च से पहले ही सार्वजनिक कर दी गई हैं। पेज के अनुसार, मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच से लैस होगा, जिसमें 64 जीबी अनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से मोटो ई7 पावर के कैमरा डिटेल्स की भी जानकारी पेश की गई है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करेगा।
Moto E7 Power specifications
Flipkart पर क्रिएट की गई
माइक्रोसाइट में दिखा है कि
Moto E7 Power स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लैस होगा। फिलहाल, यह कौन-सा प्रोसेसर होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाल ही में सामने आई गीकबेंच
लिस्टिंग की मानें तो यह मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर हो सकता है। माइक्रोसाइट के अनुसार, प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी में 4जी LPDDR4X रैम दी जाएगी। इसके अलावा फोन में 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा, लेकिन फिलहाल यह कंफर्म नहीं है।
ऑप्टिकल्स की बात करें, तो मोटो ई7 पावर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश मौजूद होगा। फ्लिपकार्ट साइट की लिस्टिंग में सेकेंडरी कैमरी की डिटेल नहीं दी गई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसके अलावा पोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए दिया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर मोटो ई7 पावर में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी हाइलाइट किया गया है। इसके अलावा, यह भी पुष्टि की गई है कि फोन में 2x2 MIMO वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा। साथ ही आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है और यह फोन नियर-स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।
Flipkart ने टीज़र
वीडियो को भी रिवील किया है, जिसमें मोटो ई7 पावर दो कलर ऑप्शन देखने को मिला है।
सोमवार को
Motorola ने ऐलान किया था कि Moto E7 Power फोन को 19 फरवरी को
लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी सेल Flipkart पर इसके तुरंत बाद ही शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, मोटो ई7 पावर की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।