लेनोवो के आने वाले
मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस के बारे में कई बार लीक में ख़बरें सामने आ चुकीं हैं। और अब एक ताजा लीक से इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के साथ ही स्पेसिफिकेसन की भी जानकारी मिली है। मोटो ई4 पिछले साल लॉन्च हुए
मोटो ई3 का एक बेहतरीन अपग्रेड होगा, जबकि मोटो ई4 प्लस में 5000 एमएएच बैटरी होने के अलावा इसका डिज़ाइन मोटो ई4 से अलग होगा।
विनफ्यूचरडॉटदे की
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ई4 के अनलॉक वेरिएंट की कीमत 150 यूरो (करीब 10,500 रुपये), जबकि ई4 प्लस वेरिएंट की कीमत 190 यूरो (करीब 13,300 रुपये) होगी। वहीं 3 जीबी वेरिएंट की कीमत ज़्यादा होगी। मोटो ई4 के ग्रे, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च होने का खुलासा हुआ है जबकि ई4 प्लस को सिर्फ ग्रे व गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटो ई4 की बात करें तो, रिपोर्ट में इस स्मार्टपोन के लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने का दावा किया गयाा है। इस फोन में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737एम क्वाड-कोर चिपसेट और 2 जीबी रैम दिया जाएगा। इसमें 16 जीबी स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर होगा। इस फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 एन और जीपीएस जैसे फ़ीचर होंगे.
मोटो ई4 प्लस में थोड़ा बड़ा 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। रियर कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसमें 3 जीबी रैम विकल्प दिया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत होगी 5000 एमएएच की बैटरी। ई4 प्लस के बाकी स्पेसिफिकेशन मोटो ई4 जैसे ही होंगे।
इससे पहले एक लीक में टिप्सटर इवान ब्लास ने संकेत दिए थे कि ई4 प्लस स्मार्टफोन ई4 से ना केवल पतला होगा, बल्कि इसके डिज़ाइन में भी बदलाव होगा। गौर करने वाली बात है कि, इसके होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट होगा। जबकि मोटो ई4 के फ्रंट में होम बटन नहीं होगा। इन फोन के फ्रंट कैमरे की जगहें भी अलग-अलग होंगी। मोटो ई4 प्लस में मोटो ई4 से पतले बेज़ेल दिए जा सकते हैं।