अगर आपको मोटो ई3 पसंद आया था तो शायद आपको मोटो ई3 पावर भी पसंद आएगा। मोटोरोला के इस नए डिवाइस को जून में वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला था। और अब यह स्मार्टफोन हॉंग कॉंग में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, यह स्मार्टफोन अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है।
ई3 पावर काफी हद तक
ई3 से मिलता-जुलता है लेकिन बाकी स्पेसिफिेकेशन काफी अलग हैं। सबसे बड़ा बदलाव है कि ई3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि ई3 में 2800 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी सामने आई थी।
मोटोरोला ई3 पावर में 5 इंच
(720x1280 पिक्सल) आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले होगा। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 64-बिट मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट और 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। 4जी एलटीई के साथ आने वाले इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एक वाट का रियर स्पीकर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा।
अगर तुलना करें ई3 से तो इस फोन में ज्याद रैम व स्टोरेज है। इसके अलावा बड़ी बैटरी भी इस फोन को एक दमदार फोन बनाती है। ई3 पावर की कीमत 1,098 हॉंगकॉंग डॉलर (करीब 9,500 रुपये) है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह फोन और किन बाजारों में उपलब्ध होगा क्योंकि कंपनी ने अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।