मोटोरोला ने मोटो ई सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन ई3 आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। मोटो ई3 कंपनी के मोटोरोला मोटो ई सेकेंड जेनरेशन का अपग्रेड वेरिएंट है। मोटो ई3 स्मार्टफोन सितंबर से ब्रिटेन में ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरिएंट में 99 पाउंड (करीब 8,800 रुपये) में मिलना शुरू हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है।
मोटो ई3 में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन मोटो जी4 सीरीज के स्मार्टफोन जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में भी दूसरे मोटो फोन की तरह स्पलैश-प्रूफ नैनो कोटिंग और फ्रंट फेसिंग स्पीकर हैं।
मोटो के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला मोटो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस नए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन को पावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।