Moto E14 स्मार्टफोन Motorola की M सीरीज में अगला एडिशन होगा जो कि Moto E13 का सक्सेसर है।
Moto E13 को कंपनी ने पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था। अब Moto E14 के जल्द लॉन्च की खबर आ रही है। फोन को दो सर्टिफिकेशंस में स्पॉट किया गया है। यहां पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। मसलन, Moto E14 में 5000mAh बैटरी होगी, साथ में 20W चार्जर का भी पता चला है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Motorola के Moto E14 फोन को लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। फोन UAE के TDRA सर्टिफिकेशन में नजर आया है। इससे पता चलता है कि अरब देश में कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा MSP की
रिपोर्ट कहती है कि डिवाइस को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला है। यहां पर फोन मॉडल नम्बर XT-2421-14 के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में पता चलता है कि फोन में 4,850mAh बैटरी है जिसे कंपनी 5000mAh कैपिसिटी के रूप में घोषित कर सकती है। फोन को 10W, 15W, और 20W एडेप्टर के साथ टेस्ट किया गया है। कहा जा सकता है कि इसमें 20W फास्ट चार्जिंग फीचर होगा।
हमेशा की तरह कंपनी E सीरीज के इस फोन को भी बजट डिवाइस के रूप में पेश कर सकती है। फोन को लेकर अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हो सकता है कि कंपनी जल्द ही इसके अधिकारिक लॉन्च को कंफर्म कर सकती है। स्पेसिफिकेशंस जाहिर तौर पर Moto E13 से अपग्रेडेड होंगे।
Moto E13 में 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन ऑक्टाकोर Unisoc T606 SoC के साथ Mali-G57 MP1 GPU से लैस है। इस फोन में 4GB LPDDR4x RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 13 (Go edition) पर रन करता है।
Moto E13 में 13 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डाइमेंशन के लिए इस मोटोरोला फोन की लंबाई 164.19 mm, 74.95 mm, 8.47mm और वजन 179.5 ग्राम है। फोन को IP52 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और पानी से बचाव करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 2.4GHz और 5GHz ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।