माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कथित तौर पर सर्फेस ब्रांड के स्मार्टफोन पर काम करने की चर्चा कई दिनों से है। अब नई जानकारी सामने आई है कि माइक्रोसॉफ्ट साल 2017 की शुरुआत में ही अपने सर्फेस फोन को लॉन्च कर पाएगी।
विंडोज सेंट्रल ने इस फोन को लेकर माइक्रोसॉफ्ट की योजना से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के तीन मॉडल लॉन्च करेगी। सभी मॉडल अलग-अलग किस्म के ग्राहकों के लिए होंगे। एक रेगुलर यूज़र के लिए, दूसरा बिजनेस केंद्रित और तीसरा प्रशंसकों के लिए। अफसोस की बात यह है कि इन तीनों हैंडसेट में किस तरह के अंतर होंगे, यह नहीं पता चल पाया है। रिपोर्ट में कयास लगाया गया है कि सर्फेस फोन के अलग-अलग वेरिएंट में प्रोसेसर, स्टोरेज और कई अन्य फ़ीचर में अंतर होगा। तीनों सर्फेस फोन की कीमत भी अलग-अलग होगी।
सर्फेस फोन के लॉन्च में हो रही देरी के पीछे विंडोज 10 मोबाइल ओएस के डेवलपमेंट को मुख्य वजह बताया जा रहा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि किसी भी सर्फेस फोन को 2017 से पहले लॉन्च किए जाने की संभावना ना के बराबर है।
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया लाइन में नए डिवाइस बनाने बंद कर दिए हैं और कुछ समय तक नए प्रोडक्ट भी नहीं लॉन्च किए जाएंगे।
ताजा रिपोर्ट में दी गई जानकारियां उन पुराने दावों को खारिज करती हैं जिनमें इस स्मार्टफोन को 2016 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई थी। पिछले साल के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सीएमओ ने इशारों में नया शानदार
सर्फेस फोन डेवलप किए जाने के बारे में कहा था।