माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 को अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च तो नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच एक और थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेल साइट ने इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसके साथ हैंडसेट को यूनाइटेड किंगडम में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया है। लिस्टिंग से हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के संबंध में कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं।
MobileFun UK वेबसाइट की
लिस्टिंग पेज पर माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 का काले रंग का वेरिएंट नज़र आ रहा है। स्मार्टफोन की कीमत 199 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 19,400 रुपये) होगी। जहां तक स्पेसिफिकेशन का सवाल है, तो एलटीई को सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट और 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, लूमिया 650 के यूज़र को 30 जीबी वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज मुफ्त मिलेगी। हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।
150 ग्राम वज़न वाले माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 में 2000 एमएएच की लिथियम-इयॉन बैटरी होगी। इसमें माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र, वर्ड फ्लो कीबोर्ड और रियल टाइम लाइव टाइल्स भी होंगे।
गौर करने वाली बात है कि लिस्टिंग में ज़िक्र किए गए स्पेसिफिकेशन अब तक लीक हुए फ़ीचर के मेल खाते हैं। इसके अलावा हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 या 212 चिपसेट इस्तेमाल किए जाने का पता चला है। स्मार्टफोन में मौजूद अन्य फ़ीचर में क्वालकॉम क्विक चार्ज़ 2.0, डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, एचडी वॉयस और वाई-फाई कॉलिंग शामिल हैं।
ख़बर है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने अगले लूमिया फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी सामने आई है कि यह कंपनी का 'आखिरी लूमिया फोन' होगा। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 को 1 फरवरी को लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है। लूमिया 650 को लॉन्च करने के बाद अमेरिका की यह टेक्नोलॉजी कंपनी अपना ध्यान विंडोज 10 मोबाइल पर आधारित सर्फेस फोन रेंज पर केंद्रित करेगी। इसके बाद लूमिया नाम के तहत कोई हैंडसेट नहीं पेश किया जाएगा।