माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को भारत में
लूमिया 650 डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट का यह नया स्मार्टफोन मैट ब्लैक और मैट व्हाइट वेरिएंट में मिलेगा। फोन 15,299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी के
आधिकारिक इंडिया स्टोर पर यह फोन 'कमिंग सून' टैग के साथ उपलब्ध था जबकि एक थर्ड-पार्टी वेबसाइट पर
स्मार्टफोन को 16,599 रुपये में बेचा जा रहा था।माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 को सबसे पहले
फरवरी में पेश किया गया था। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि इस हैंडसेट को काम और निजी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ध्यान रहे कि यह माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट है।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5 इंच का ओलेड एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
पावर देने के लिए मौजूद है 2000 एमएएच की बैटरी। जिसके स्टैंडबाय पर दिन जबकि 4जी पर 16 घंटे तक का टॉकटाइम देने की बात कही गई है। इस स्मार्टफोन में आप नैनो सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रियर ऑटोफोकस कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स विंडोज 10 मोबाइल पर चलेगा।