माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया रेंज के तीन स्मार्टफोन की कीमत में आधिकारिक कटौती का ऐलान किया है। अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 को फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। 6 महीने के बाद इसकी कीमत में कटौती की गई है। स्मार्टफोन को 199 डॉलर (करीब 13,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था। अब यह 149 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) में उपलब्ध है। अमेरिका के अलावा कनाडा में भी इस हैंडसेट की कीमत में कटौती की गई है। माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 650 के एक्सेसरी की कीमत में भी कटौती का ऐलान किया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने
लूमिया 650 के डुअल-सिम वेरिएंट को अप्रैल महीने में भारत में 15,299 रुपये में लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 डुअल सिम विंडोज 10 मोबाइल पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला एमोलेड क्लियरब्लैक डिस्प्ले, क्वाड-कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 2000 एमएएच की बैटरी है। फिलहाल, इस हैंडसेट की कीमत में भारत में भी ऐसी ही कटौती की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन यह चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट पर 13,500 रुपये में मिल रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और
लूमिया 950 एक्सएल स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 को 549 डॉलर (करीब 36,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 26,700 रुपये) होगी। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल को 649 डॉलर (करीब 43,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था, अब यह 499 डॉलर में मिलेगा।
भारत में ये स्मार्टफोन एक महीने बाद लॉन्च किए गए थे। लॉन्च के वक्त इनकी कीमत क्रमशः 43,699 और 49,399 रुपये थी। भारत में कीमत में कोई आधिकारिक कटौती का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, चंद ई-कॉमर्स साइट पर ये क्रमशः 30,000 और 34,999 रुपये में उपलब्ध हैं।