माइक्रोमैक्स ने शुक्रवार को कैनवस यूनाइट सीरीज का एक और हैंडसेट यूनाइट 4 प्लस लॉन्च किया। माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 प्लस की कीमत 7,999 रुपये है और यह शैंपेन, ग्रे व सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 12 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौजूद है और यह इंडस ओएस 2.0 से लैस है। इसमें इंडस स्वाइप, हाइब्रिड कीबोर्ड, टेक्स्ट टू स्पीच और ऐप बाज़ार जैसे ऐप दिए गए हैं।
माइक्रोमैक्स के इस नए हैंडसेट की एक और अहम खासियत होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर की मौजूदगी है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले डुअल-सिम (माइक्रो-सिम) माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ मौजूद है 2 जीबी रैम।
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट के फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिए गए हैं।
माइक्रोमैक्स ने ईमेल के जरिए भेजे गए प्रेस विज्ञप्ति में यह भी जानकारी दी कि नए इंडस ओएस 2.0 में ऊर्द और असमिया के लिए भी सपोर्ट भी मौजूद है।