Micromax ब्रांड लंबे समय बाद भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। यह फोन होगा Micromax iOne Note। माइक्रोमैक्स का यह हैंडसेट वाटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 3,950 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी की वेबसाइट पर इस फोन के लिए अलग वेबपेज को भी लाइव किया गया है जहां से इसके अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। याद रहे कि कंपनी ने माइक्रोमैक्स आईवन को मई महीने में उतारा था। यह एक रियर कैमरे और 2,200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
कंपनी ने अभी
माइक्रोमैक्स आईवन नोट के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसके लिए एक अलग
वेबपेज को लाइव जरूर कर दिया गया है। इस पेज पर फोन के अहम स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। साथ में हैंडसेट के डिज़ाइन का भी पता चल गया है। माइक्रोमैक्स आईवन नोट में आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच होगा और निचले हिस्से पर छोटा सा चिन दिया जाएगा। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को भी पिछले हिस्से पर जगह मिलेगी। प्रतीत होता है कि बैक पैनल ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन के और भी कलर वेरिएंट लॉन्च करेगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोमैक्स आईवन नोट में 6.088 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) वी नॉच डिस्प्ले होगा। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। मल्टी-शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर इस फोन का हिस्सा होंगे। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
माइक्रोमैक्स आईवन नोट में 3,950 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 8 घंटे का ब्राउजिंग टाइम और 18 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। आने वाले दिनों में हमें Micromax iOne Note की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।