Micromax ने Micromax In 2c को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। नया Micromax स्मार्टफोन In 2b से काफी मिलता-जुलता है जिसे बीते साल कंपनी ने पेश किया था। फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें ड्यूल रियर कैमरे से लैस हैं। Micromax In 2c में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC के साथ ही इनबिल्ट स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक चल सकती है। Micromax In 2c का मुकाबला Infinix Hot 11 2022, Realme C31 और Poco C3 से होगा।
Micromax In 2c कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Micromax In 2c के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। शुरुआत में इस स्मार्टफोन को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Micromax In 2c ई-कॉमर्स साइट
Flipkart और
Micromax की ऑफिशियल साइट पर 1 मई से उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्राउन और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
Micromax In 2c के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Micromax In 2c में 6.52 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.31 mm, चौड़ाई 75.68 mm, मोटाई 8.63 mm और 198 ग्राम है।