नोकिया से प्रेरणा लेते हुए माइक्रोमैक्स ने बेहद ही लोकप्रिय कैनवस 2 हैंडसेट का अपग्रेड वेरिएंट गुरुवार को लॉन्च किया। इसे माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) के नाम से जाना जाएगा। स्मार्टफोन को एयरटेल के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। मोबाइल ऑपरेटर माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त 4जी डेटा देगी। ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है और इसे 17 मई से देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) के साथ एयरटेल का 4जी सिम कार्ड दिया जाएगा। एयरटेल के ऑफर के अलावा नए कैनवस 2 पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। गौर करने वाली बात है कि इस प्राइस रेंज में माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। माइक्रोमैक्स ने जानकारी दी है कि कॉर्निंग के साथ साझेदारी बाद यह संभव हो पाया है।
डुअल सिम माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो बोकेह, पनोरमा और एचडीआर से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है जो एफ/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और 5पी लेंस से लैस है। कैनवस 2 (2017) की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। बैटरी 3050 एमएएच की है। स्मार्टफोन शैंपेन और ब्लैक कलर में मिलेगा।