Mi AirDots 2 SE ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स चीन में प्रभावशाली प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi के नए टीडब्ल्यूएस इयरफोन केवल सफेद रंग में लॉन्च किए गए हैं। इयरफोन Mi AirDots Pro 2 की तरह ही दिखते हैं, लेकिन इनकी कीमत काफी कम है। इनमें कई कार्यों को आसानी से कंट्रोल करने के लिए टच फंगशन दिया गया है। इसके अलावा यह नॉइस कैंसलिंग फीचर के साथ आते हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि Mi AirDots 2 SE भारतीय बाजार में आएगा या नहीं।
Mi AirDots 2 SE price
मी एयरडॉट्स 2 एसई को केवल व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया है और यह खरीद के लिए चीन के
Mi स्टोर पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 169 चीनी युआन (लगभग 1,800 रुपये) है। बता दें कि Mi AirDots 2 Pro 2 को चीन में 399 चीनी युआन (लगभग 4,200 रुपये) में लॉन्च किया गया था। Mi AirDots 2 SE ईयरबड्स 19 मई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता की अभी कोई जानकारी नहीं है।
Mi AirDots 2 SE specifications and features
जैसा कि कंपनी का कहना है कि मी एयरडॉट्स 2 एसई में AAC के साथ बेरतरीन ऑडियो अनुभव के लिए बड़े 14.2 एमएम ड्राइवर हैं। इयरफोन 10 मीटर की रेंज को सपोर्ट करने के लिए ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल करता है और एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस से आराम से कनेक्ट हो सकता है। नए शाओमी का दावा है कि नए TWS इयरफोन एक चार्ज पर 5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। केस की बात करें तो, यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 5W आउटपुट पर चार्ज होता है और पूरी तरह चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लेता है। Mi AirDots 2 SE वॉल्यूम और ट्रैक चेंज, कॉल का जवाब देने और वॉइस सपोर्ट के लिए टच कंट्रोल सपोर्ट करता है। इयरफोन में डुअल माइक्रोफोन नॉइस रिडक्शन भी है और साथ ही यह वीयर डिटेक्शन भी सपोर्ट करता है।
प्रत्येक ईयरफोन का वज़न 4.7 ग्राम है और Mi AirDots 2 SE के केस का वज़न 48 ग्राम है।