चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi अपने फ्लैगशिप हैंडसेट Xiaomi Mi 9 को 20 फरवरी को आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी दिन दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung भी अपनी Galaxy S10 सीरीज़ से पर्दा उठा सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Xiaomi Mi 9 की कथित लाइव इमेज़ लीक हो गई हैं। शाओमी मी 9 की लीक हुई तस्वीरों से फोन के डिजाइन की झलक मिल रही है।
Xiaomi Mi 9 की लीक हुई तस्वीरों में फोन का फ्रंट एवं बैक पैनल दिख रहा है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। शाओमी अपने फ्लैगशिप हैंडसेट को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) में पेश करेगी। Xiaomi Mi 9 की कथित तस्वीरों को ट्विटर पर
लीक किया गया है।
Photo Credit: Twitter/ bang_gogo
लीक हुई तस्वीरों में हैंडसेट के ब्लू कलर वेरिएंट को दर्शाया गया है, इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। शाओमी मी 9 में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 3डी टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा होगा।
Photo Credit: Twitter/ bang_gogo
Xiaomi Mi 9 में 6.4 इंच का एमोलेड स्क्रीन के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प हो सकता है। Mi 9 में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकती है। याद करा दें कि, Xiaomi Mi 9 स्मार्टफोन पिछले माह गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। इसके अलावा Xiaomi ने हाल ही में
ट्विटर पर एक टीजर इमेज को साझा किया है जिसमें तीन कैमरा लेंस के डिजाइन को दर्शाते हुए कैप्शन दिया गया है-'see you at MWC।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।