Mi 11 Lite स्मार्टफोन को प्रतिस्पर्धी स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन की टक्कर भारतीय मार्केट में मौजूद कई स्मार्टफोन्स से हो सकती है, जिसमें OnePlus Nord CE 5G और Redmi Note 10 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। रेडमी नोट 10 प्रो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 732जी प्रोसेसर से लैस है, वहीं वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आता है।
आपकी सहूलियत के हिसाब से हमने नए लॉन्च हुए
Mi 11 Lite स्मार्टफोन की तुलना
Redmi Note 10 Pro और
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से की है, ताकि आप आसानी से समझ पाएं कि कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Mi 11 Lite vs Redmi Note 10 Pro vs OnePlus Nord CE 5G: Price in India
Mi 11 Lite की भारत में शुरुआती
कीमत 21,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। फोन के यह दोनों ही वेरिएंट आपको जैज़ ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेंगे। फोन की प्री-बुकिंग Flipkart, Mi.com, Mi Home stores और अन्य रिटलेर्स के माध्यम से 28 जून से शुरू होगी।
Redmi Note 10 Pro की कीमत भारत में 15,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। यह फोन डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में आता है इसकी सेल Amazon और Mi.com पर उपलब्ध है।
भारत में OnePlus Nord CE 5G की
कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आता है। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और टॉप एंड 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। यह ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर ऑप्शन में आता है, जिसे आप Amazon और OnePlus.in के जरिए खरीद सकते हैं।
Mi 11 Lite vs Redmi Note 10 Pro vs OnePlus Nord CE 5G: Specifications
यह तीनों ही फोन Android 11 आधारित अलग-अलग स्किन पर काम करते हैं। मी 11 लाइट फोन और रेडमी नोट 10 प्रो फोन MIUI 12 पर चलते हैं, जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन OxygenOS 11 पर काम करता है। मी 11 लाइट में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दी गई है। साथ ही इसमें 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। रेडमी नोट 10 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 वाइड कलर गामुट और HDR 10 सपोर्ट करता है और TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिस्प्ले 1200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर शामिल है। OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच के full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। तीनों ही फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है। मी और वनप्लस के फोन पर यह कटआउट लेफ्ट एज पर स्थित है, जबकि रेडमी फोन में यह कटआउट सेंटर में स्थित है।
वनप्लस स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। बाकि Xiaomi के दोनों फोन क्वालकॉम स्नपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाइट फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसमें लो-लाइट शूट के लिए एलईडी फ्लैश मौजूद है। रेडमी नोट 10 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung ISOCELL GW3 सेंसर मिलता है। इसके साथ ही सेटअप में 2x ज़ूम सपोर्ट वाला 5-मेगापिक्सल सुपर मैक्रो शूटर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.79 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, f/2.25 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए तीनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi ने मी 11 लाइट फोन में 4,250mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। रेडमी नोट 10 प्रो फोन में 5,020mAh बैटरी दी गई है, जिसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मी 11 लाइट के समान ही है। वनप्लस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो फोन Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord CE 5G और Redmi Note 10 Pro फोन में 3.6mm ऑडियो जैक सपोर्ट है और तीनों ही फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सभी फोन डुअल-सिम स्लॉट के साथ आते हैं। Mi 11 Lite और Redmi Note 10 Pro में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जबकि OnePlus Nord CE 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रेडमी नोट 10 प्रो 190 ग्राम का है, जबकि मी 11 लाइट थोड़ा हल्का है जोकि 157 ग्राम है। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी का भार 170 ग्राम है। मी 11 लाइट 6.81mm मोटा है, मी 11 लाइट 7.90mm मोटा है और रेडमी नोट 10 प्रो 8.10mm मोटा है।