Mi 10 को भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन लॉन्च से पहले शाओमी मी 10 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फोन के दो वेरिएंट लाए जाने की खबर है और स्टोरेज 256 जीबी तक होगी। Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने पिछले महीने टीज़ऱ ज़ारी करते हुए Mi 10 और Mi 10 Pro को भारत में लाने की जानकारी दी थी। Xiaomi की मी सीरीज़ के ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज़ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। मी 10 और मी 10 प्रो में LPDDR5 रैम व यूएफएस 3.0 स्टोरेज भी होगी।
91Mobiles की रिपोर्ट की मानें तो भारत में
Mi 10 फोन 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। शाओमी के यह फोन कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा।
Gadgets 360 स्वतंत्र रूप से इस जानकारी की पुष्टि कर सका है। हालांकि, शाओमी इंडिया के चीफ द्वारा मी 10 और मी 10 प्रो के लॉन्च की तरफ इशारा दिया जा चुका है, तो यह उम्मीद करना गलत नहीं है कि मी सीरीज के कम से कम दो अलग स्टोरेज और कलर वेरिएंट लाए जाएं।
जनवरी में
Xiaomi के वरिष्ठ अधिकारी रघु रेड्डी ने भी गैजेट्स 360 को बताया था कि कंपनी की मी प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस को भारत लाने की योजना है। इससे भी अंदाजा लगता है कि कंपनी मी 10 फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है।
Mi 10 और
Mi 10 Pro पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए थे। मी 10 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 (लगभग 42,400 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,299 (लगभग 45,600 रुपये) है। वहीं, इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,699 (लगभग 49,800 रुपये) है। चीन में मी 10 टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आई ब्लू रंग में मिलता है।