चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी Mi 10 सीरीज़ को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया था। हालांकि, Mi 10 Pro और Mi 10 को कंपनी पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी थी, लेकिन इस इवेंट में कंपनी ने नए वेरिएंट Mi 10 Lite से भी पर्दा उठाया। यह बेहद ही किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसका ऐलान कंपनी ने सरप्राइज़ के तौर पर किया। मी 10 प्रो और मी 10 फोन के स्पेसिफिकेशन फ्लैगशिप स्तर के हैं। इसके विपरित मी 10 लाइट 5जी एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है।
अब सवाल उठता है कि शाओमी की मी 10 सीरीज़ के तीनों ही स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं? सवाल का जवाब जानने के लिए हमने स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के आधार पर
Mi 10 Pro, Mi 10 और Mi 10 Lite की तुलना की है।
Mi 10 Pro vs Mi 10 vs Mi 10 Lite: Price
Xiaomi का कहना है कि वह यूरोप में Mi 10 Pro का एक ही वर्ज़न पेश करेगी, वो है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज। मी 10 की कीमत EUR 999 (लगभग 83,300 रुपये) है।
Mi 10 फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है- 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी। मी 10 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 799 (करीब 66,600 रुपये) है और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 75,000 रुपये) है।
अंत में
Mi 10 Lite 5G की कीमत EUR 349 (लगभग 29,000 रुपये) है। हालांकि, फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Mi 10 Pro vs Mi 10 vs Mi 10 Lite: Specifications
स्पेसिफिकेशन के मामले में मी 10 प्रो और मी 10 में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं, जिसमें आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी हुई है। दूसरी तरफ, मी 10 लाइट 5जी फोन में 6.57-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इसका रिजॉल्यूशन क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। संभावना है कि मी 10 लाइट 5जी में मी 10 प्रो और मी 10 की तरह फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है।
मी 10 प्रो और मी 10 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम 256 स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। वहीं, लाइट वर्ज़न में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा मी 10 लाइट फोन में 4,160 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
मी 10 प्रो फोन 4,500 एमएएच बैटरी और 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, वहीं मी 10 फोन में 4,780 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। दोनों ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Mi 10 Pro vs Mi 10 vs Mi 10 Lite: Cameras
मी 10 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेटअप में अन्य कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो के साथ 10x ऑप्टिकल ज़ूम शामिल है। वहीं, मी 10 फोन में भी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
मी 10 लाइट फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, लेकिन शाओमी ने अब तक केवल प्राइमरी कैमरा के बारे में जानकारी दी है जो कि 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। मी 10 और मी 10 प्रो दोनों ही फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो सभी फोन 5जी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा तीनों फोन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट और एंड्रॉयड 10 अधारित MIUI 11 है।