Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

Mi 10 Lite में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 765G चिपसेट है, जिसे एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है।

Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

Mi 10 Lite 5G शाओमी का सबसे किफायती 5G फोन है

ख़ास बातें
  • Mi 10 Lite 5G में है Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट
  • 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है मी 10 लाइट
  • मी 10 और मी 10 प्रो भी है इस सीरीज़ में शामिल
विज्ञापन
Xiaomi Mi 10 Lite 5G सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। नया मॉडल वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाले डिस्प्ले के साथ आता है। मी 10 सीरीज़ में इससे पहले Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया जा चुका है, जो मी 10 लाइट के विपरीत होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस हैं। हालांकि सीरीज़ के अन्य दोनों फोन की तरह ही Mi 10 Lite 5G भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट-फिनिश बैक पैनल आता है। मी 10 लाइट क्वालकॉम के 5जी सपोर्ट वाले स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ आता है।
 

Mi 10 Lite price, availability

मी 10 लाइट 5जी की कीमत 349 यूरो ​​(लगभग 29,200 रुपये) है। स्मार्टफोन चार अलग-अलग रंग के विकल्पों के साथ मई की शुरुआत से यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि भारत के बाजार के लिए उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Mi 10 Lite 5G के साथ, शाओमी ने मी 10 और मी 10 प्रो को भी यूरोप में लॉन्च किया है। मी 10 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट यूरोप में 799 यूरो (लगभग 66,800 रुपये) शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 899 यूरो (लगभग 75,200 रुपये) है। दूसरी ओर, Mi 10 Pro का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 999 यूरो (लगभग 83,500 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है।

मी 10 और मी 10 प्रो दोनों को पिछले महीने चीन में 3,999 युआन की शुरुआती कीमत (लगभग 42,200 रुपये) कीमत में पेश किया किया गया था। मी 10 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था। हालांकि कंपनी ने हाल ही में देश भर में होने वाले लॉकडाउन के कारण लॉन्च को स्थगित कर दिया है, ताकि देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप को सीमित रखा जा सके।
 

Mi 10 Lite specifiations, features

मी 10 लाइट 5जी में 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले है, जिसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 765G चिपसेट है, जिसे एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है। हालांकि रैम और स्टोरेज क्षमता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। Xiaomi Mi 10 Lite में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह स्मार्टफोन नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्केपिंग और व्लॉग मोड जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।

शाओमी ने मी 10 लाइट 5जी में 4,160 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.5 को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 180 Km की रेंज
  2. Oppo की Find X8s के लॉन्च की तैयारी, 5,700mAh की हो सकती है बैटरी
  3. Jaguar Land Rover ने भारत में EV बनाने की योजना छोड़ी, Tata की प्रीमियम EVs को भी लगेगा झटका!
  4. Vivo X200 Ultra के लॉन्च से पहले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें सबकुछ
  5. Poco F7 सीरीज की लॉन्च तारीख हुई लीक, जानें क्या कुछ होगा खास
  6. स्पेस में फंसी NASA की एस्ट्रोनॉट Sunita Williams की धरती पर वापसी टली
  7. Oben Rozz EZ Price Hike: Rs 10 हजार महंगी हुई 175 Km रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें नई कीमत
  8. Samsung के Galaxy Z Fold 7 में हो सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  9. Motorola का Edge 60 Fusion जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा की संभावना
  10. Xiaomi ने भारतीय यूजर्स के लिए Indus Appstore से मिलाया हाथ, इसमें मिलेंगे 5 लाख से ज्यादा ऐप्स और गेम्स!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »