मेज़ू का नया स्मार्टफोन एमएक्स5ई गुपचुप तरीके से चीन में लिस्ट कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल
लॉन्च हुए एमएक्स5 का ही नया वेरिएंट है। हालांकि एमएक्स5ई में दिए गए स्पेसिफिकेशन और कीमत
मेज़ू एमएक्स5 से कुछ कम है।
मेज़ू के इस फोन को कंपनी के स्टोर से 1,699 चीनी युआन (करीब 17,411 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
मेज़ू एमएक्स5ई स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्टैंडर्ड मीडियाटेक 64-बिट एमटी6795 हेलियो एक्स10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि एमएक्स5 में 20.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था। फोन में बाकी सारे फीचर एमएक्स5 स्मार्टफोन के जैसे ही हैं। एमएक्स5 की तरह ही यह फोन भी मेटल बॉडी का बना है जिसका फिज़िकल होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा।
हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 441 पीपीआई है। ग्राफिक्स के लिए प़वरवीआर जी6200 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। डिवाइस में f/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4G एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट के साथ आएगा। बैटरी क्षमता 3150 एमएएच है यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है और दोनों ही सिम 4जी सपोर्ट करते हैं। डिवाइस में ग्रेविटी सेंसर, आईआर प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और डिजिटल कंपास मौजूद है।
कंपनी द्वारा एमएक्स5ई को चीन के बाहर लॉन्च करने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।