• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Meizu MX5 स्मार्टफोन में है 5.5 इंच का डिस्प्ले व फिंगरप्रिंट स्कैनर, कीमत 19,999 रुपये

Meizu MX5 स्मार्टफोन में है 5.5 इंच का डिस्प्ले व फिंगरप्रिंट स्कैनर, कीमत 19,999 रुपये

Meizu MX5 स्मार्टफोन में है 5.5 इंच का डिस्प्ले व फिंगरप्रिंट स्कैनर, कीमत 19,999 रुपये
विज्ञापन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता मेज़ू (Meizu) ने भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस एमएक्स5 (MX5) को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 19,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) पर मिलेगा। यह बुधवार (26 अगस्त) को दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा।

नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में भारतीय मार्केट में उतरने से लेकर अब तक उसने 20 शहरों में 40 सर्विस सेंटर खोले हैं। इसके अलावा डिलिवरी रिपेयर सर्विस भी लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि इस स्मार्टफोन को चीन में जून महीने में ही लॉन्च किया गया था।

MX5 में मेटल बॉडी फ्रेम है जिसे एनोडाइजिंग प्रोसेस के जरिए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि नए फिजिकल होम बटन की पोज़ीशन ऐसी है जिसके कारण हैंडसेट को एक हाथ से ऑपरेट करने में यूज़र को कोई परेशानी नहीं होगी। गौर करने वाली बात है कि फिज़िकल होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा।

हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिस पर Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी मौजूद है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 441ppi है। Meizu के नए MX5 स्मार्टफोन में हाल में लॉन्च किए गए MediaTek के 2.2GHz 64-bit Helio X10 octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 3GB रैम (RAM) और PowerVR G6200 GPU के साथ आएगा। हैंडसेट Flyme 4.5 OS पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है और दोनों ही सिम 4G सपोर्ट करते हैं।

मेज़ू एमएक्स5 (Meizu MX5) में Sony IMX220 Exmor RS BSI सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 4K रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। डिवाइस में f/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, Glonass और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट के साथ आएगा।

स्मार्टफोन में 3150mAh की बैटरी है और यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। क्विक चार्जिंग कंपनी के mCharge टेक्नोलॉजी पर काम करेगी। डिवाइस में ग्रेविटी सेंसर, IR प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और डिजिटल कंपास मौजूद है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 149.9x74.7x7.6mm है और वज़न 149 ग्राम।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में चैम्पियन बनी Bajaj Auto
  2. I4C की मदद से धोखाधड़ी वाली इंटरनेशनल कॉल्स में हुई 97 प्रतिशत की कमी
  3. MG Motor की Windsor EV ने मार्च में बनाया सेल्स का रिकॉर्ड
  4. Garmin Vivoactive 6 स्मार्टवॉच 11 दिनों के बैटरी बैकअप, 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
  5. Rs 1 लाख के Samsung Galaxy S24+ को आधी कीमत में खरीदने का मौका, यहां जानें पूरी डील
  6. बिटकॉइन खरीदने के लिए गोल्ड का रिजर्व बेच सकती है अमेरिकी सरकार
  7. भारत में एक और TV ब्रांड 10 अप्रैल को करेगा एंट्री
  8. Vivo का V50e 10 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  9. HMD ने लॉन्च किए म्यूजिक कंट्रोल्स वाले 130 Music और 150 Music फीचर फोन, कीमत Rs 1,899 से शुरू
  10. Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »