Meizu ने आज 2023 Autumn Unbounded Ecological Conference में चीनी बाजार में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu 21 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 4800mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Meizu 21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Meizu 21 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Meizu 21 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
¥3,399 (लगभग 40,017 रुपये) है। वहीं 12GB + 256GB – ¥3,699 (लगभग 43,351 रुपये) और 12GB + 512GB – ¥3,999 (लगभग 47,103 रुपये) है। यह फोन Unbounded Black, Smart Purple, Sharp Green और Meizu White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 5 दिसंबर से शुरू होगी।
Meizu 21 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Meizu 21 में 6.55 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Flyme 10.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GNSS और NFC दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करता है। इस फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग S5KHP3 प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32MP का सैमसंग का S5KJD1 सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में यह फोन 4,800mAh की बैटरी से लैस है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। Meizu 21 की मोटाई 7.9mm और 198 ग्राम है। यह स्मार्टफोन RGB LED रिंग लाइट के साथ काम करता है।