दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी अपनी वी सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट के नाम का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह पिछले साल लॉन्च किए गए वी10 हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा।
एलजी ने बताया है कि इस फोन को अगली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में एक रिपोर्ट में कथित
वी20 हैंडसेट को सितंबर महीने में लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई थी।
कथित एलजी वी20 स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की जानकारी एलजी द्वारा दूसरी तिमाही की कमाई की घोषणा के दौरान दी गई। इसके साथ कंपनी ने अपनी के और एक्स सीरीज के हैंडसेट को और मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी दी।
याद रहे कि
एलजी वी10 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का क्यूएचडी (2560 x 1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जबकि सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज 2.1 इंच है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर चलेगा और साथ में मौजूद होगा 4 जीबी रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जो 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है। हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 4जी सपोर्ट के अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर है। अब बात रियर कैमरे की। प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 एपरचर और ओआईएस 2.0 से लैस है। डिवाइस को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी। फोन का डाइमेंशन 159.6 x 79.3 x 8.6 मिलीमीटर है और वज़न 192 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।