• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • एलजी स्टायलस 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन में है 3 जीबी रैम, जानें सारी ख़ूबियां

एलजी स्टायलस 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन में है 3 जीबी रैम, जानें सारी ख़ूबियां

एलजी स्टायलस 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन में है 3 जीबी रैम, जानें सारी ख़ूबियां
ख़ास बातें
  • एलजी स्टायलस 3 भारत में लॉन्च
  • फओन की बिक्री जल्द शुरू हो सकती है
  • यह फोन स्टायलस पेन के साथ आता है
विज्ञापन
एलजी ने भारत में अपना स्टायलस 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 18,500 रुपये की कीमत वाले एलजी स्टायलस 3 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। और फोन की बिक्री जल्द ही शुरू हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि आधिकारिक वेबसाइट पर स्टायलस 3 को एमआरपी के साथ लिस्ट किया गया है। और बाज़ार में इसके कम कीमत में मिल जाने की उम्मीद है।

एलजी स्टायलस 3 को दिसंबर में लॉन्च किया गया था और सीईएस 2017 में इसे प्रदर्शित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च के समय एलजी ने दावा किया था कि स्टायलस 3 कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट को मजबूत करेगा।

एलजी स्टायलस 3 की सबसे बड़ा ख़ासियत है इसका स्टायलस, और इससे यूज़र कई सारे फंक्शन को परफॉर्म कर सकते हैं। स्टायलस को किसी तस्वीर को क्रॉप करने या फिर एंगल एडजस्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि पेन पॉप पहले से बेहतर हुआ है और इससे पॉप मेमो, कैप्चर+, पॉप स्कैनर, क्विक डेमो और पेन के बाहर आने पर ताजा नोट के थंबनेल प्रिव्यू जैसे फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। स्टायलस 3 एक स्क्रीन-ऑफ फ़ीचर के साथ आता है जिससे स्क्रीन बंद होने पर भी स्टायलस की मदद से स्क्रीन पर लिखा जा सकता है। पेन कीपर फ़ीचर से यूज़र को स्टायलस डिवाइल के पीछे रखने के लिए नोटिफिकेशन मिलती रहेंगी। यह स्मार्टफोन रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें टच शटर व टच स्क्रीनशॉट फ़ीचर भी है।

एलजी स्टायलस 3 में 5.7 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले और पिक्सल डेनसिटी 258 पीपीआई है।  इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इसमें 3 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सीएमओएस ऑटोफोकस कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।

इस हैंडसेट में 3200 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है एलजी स्टायलस 3 स्टायलस पेन सपोर्ट करता है और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.6x79.8x7.4 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

एलजी, एलजी मोबाइल, एलजी एंड्रॉयड, एलजी स्टायलस 3 कीमत, एलजी स्टाययलस 3 स्पेसिफिकेशन, एलजी स्टायलस 3 फ़ीचरLG Stylus 3 Price, LG Stylus 3 Price in India, LG Stylus 3 Specifications, LG Mobiles, Mobiles, LG, AndroidLG Stylus 3 Android Smartphone Launched: Price, Specifications, and More
एलजी स्टायलस 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी ख़ूबियां

एलजी ने भारत में अपना स्टायलस 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 18,500 रुपये की कीमत वाले एलजी स्टायलस 3 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। और फोन की बिक्री जल्द ही शुरू हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि आधिकारिक वेबसाइट पर स्टायलस 3 को एमआरपी के साथ लिस्ट किया गया है। और बाज़ार में इसके कम कीमत में मिल जाने की उम्मीद है।

एलजी स्टायलस 3 को दिसंबर में लॉन्च किया गया था और सीईएस 2017 में इसे प्रदर्शित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च के समय एलजी ने दावा किया था कि स्टायलस 3 कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट को मजबूत करेगा।

एलजी स्टायलस 3 की सबसे बड़ा ख़ासियत है इसका स्टायलस, और इससे यूज़र कई सारे फंक्शन को परफॉर्म कर सकते हैं। स्टायलस को किसी तस्वीर को क्रॉप करने या फिर एंगल एडजस्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि पेन पॉप पहले से बेहतर हुआ है और इससे पॉप मेमो, कैप्चर+, पॉप स्कैनर, क्विक डेमो और पेन के बाहर आने पर ताजा नोट के थंबनेल प्रिव्यू जैसे फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। स्टायलस 3 एक स्क्रीन-ऑफ फ़ीचर के साथ आता है जिससे स्क्रीन बंद होने पर भी स्टायलस की मदद से स्क्रीन पर लिखा जा सकता है। पेन कीपर फ़ीचर से यूज़र को स्टायलस डिवाइल के पीछे रखने के लिए नोटिफिकेशन मिलती रहेंगी। यह स्मार्टफोन रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें टच शटर व टच स्क्रीनशॉट फ़ीचर भी है।

एलजी स्टायलस 3 में 5.7 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले और पिक्सल डेनसिटी 258 पीपीआई है।  इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इसमें 3 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सीएमओएस ऑटोफोकस कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।

इस हैंडसेट में 3200 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है एलजी स्टायलस 3 स्टायलस पेन सपोर्ट करता है और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.6x79.8x7.4 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6750वी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता3200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
  2. Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
  3. 100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
  4. स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
  5. Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!
  6. भारत और चीन में iPhone की डिमांड में मजबूती से तेज रफ्तार पकड़ सकती है Apple की सेल्स
  7. Tecno Pova Curve 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,750mAh हो सकती है बैटरी
  8. आईफोन का बड़ा मार्केट बना भारत, मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगी Apple
  9. Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
  10. फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »