एलजी का नेक्सस 5 (2015) स्मार्टफोन इंटरनेट पर एक बार फिर सुर्खियों में है। एक खबर में अपेक्षित स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के खुलासे के साथ सिंतबर में लॉन्च किए जाने का दावा भी किया गया है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा
एंड्रॉयड पुलिस ने किया है और यह बहुत हद तक पुरानी रिपोर्ट से मेल भी खाता है। हालांकि, रिपोर्ट में इस ओर भी इशारा किया गया है कि एलजी द्वारा बनाया गया नेक्सस स्मार्टफोन फ्लैगशिप डिवाइस नहीं है। नई रिपोर्ट के मुताबिक,
एलजी नेक्सस 5 (2015) में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3जीबी का रैम, एड्रेनो 418 जीपीयू और 5 मेगापिक्सल का फ्रैंट कैमरा है।
नई रिपोर्ट से एलजी द्वारा बनाए गए नेक्सस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की बात सामने आई है। हालांकि, कौन सा वर्ज़न होगा। इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।
आपको बता दें कि हुवावे द्वारा बनाए जा रहे नेक्सस स्मार्टफोन में भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद होने के दावे किए जा चुके हैं। वैसे, इन डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए सपोर्ट मौजूद होना कोई चौकाने वाली बात नहीं है। ये दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और गूगल ने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ही घोषणा की थी कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम इस यूएसबी स्पेसिफिकेशन को सपोर्ट करेगा।
एलजी के लेटेस्ट नेक्सस स्मार्टफोन में 2700एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है जो नेक्सस 5 में इस्तेमाल किए गए 2300एमएएच से ज्यादा बड़ी है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस में 12.3 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसके अलावा डिवाइस के 16जीबी और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे और ये माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेंगे।
नई रिपोर्ट में भी इस स्मार्टफोन के सितंबर के अंत तक लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है।
अब तक गूगल, हुवावे या एलजी ने साल के अंत तक नेक्सस डिवाइस लॉन्च करने की योजना के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन मीडिया में आई कई रिपोर्ट से तो यही जानकारी मिली है कि हुवावे और एलजी अलग-अलग नेक्सस स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। इन्हें गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के फाइनल बिल्ड के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। शुरुआती लीक को सच मानें तो एलजी छोटे साइज और हुवावे बड़े साइज वाला डिवाइस डेवलप कर रहा है।