बार्सिलोना में पिछले महीने आयोजित हुए एमडब्ल्यूसी 2018 में LG ने LG K8 के
2018 एडिशन से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने LG K8 को
LG K9 नाम से रूस में लॉन्च किया है। नाम को छोड़कर हैंडसेट में फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़े कोई अहम बदलाव नहीं किए गए हैं। पिछले महीने एलजी ने कहा था कि LG K8 (2018) एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका समेत मिडल ईस्ट में जल्द लाया जाएगा।
LG K9, एलजी की के सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन होगा। पहली बार में यह एक बजट स्मार्टफोन लग रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए इसमें 2 जीबी रैम इस्तेमाल हुए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में 5 इंच का डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। एलजी ने स्मार्टफोन को रूसी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, LG K9 की रिटेल कीमत आरयूबी 9,990 (तकरीबन 11,400 रुपये) है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी या नहीं। अगर लॉन्च होगा तो समान ब्रांडिंग के साथ आएगा या नहीं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डुअल सिम फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है इसमें, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, जिसका साथ देता है एलईडी फ्लैश। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। इसके अलावा कैमरा यूएक्स फीचर इसमें दिया गया है। फोन में ऑटो शॉट, गेस्चर शॉट, सेल्फी फ्लैश और क्विक शेयर फीचर इसमें दिए गए हैं।
LG K9 (2018) में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 2टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी-टाइप बी दिए गए हैं। फोन को पावर देती है 2500 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट का वज़न 152 ग्राम है।