दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉिनिक्स कंपनी एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन LG K12+ को लॉन्च कर दिया है। यह नया मिड-रेंज़ फोन LG K40 का ही वेरिएंट है। पिछले महीने एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) से पहले LG K40 से पर्दा उठाया था। अब ब्राज़ीली मार्केट में एलजी के12+ को लाया गया है।
LG K12+ की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आता है। एलजी के12+ (LG K12+) में एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि LG K12+ को फिलहाल ब्राज़ील में लॉन्च किया गया है। बैकग्राउंड ब्लर करने और फोरग्राउंड को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट कैमरा पोर्टेट मोड सपोर्ट के साथ आता है।
LG K12+ की कीमत
ब्राज़ील में
एलजी के12+ की कीमत 1,199 ब्राजीलियन रियल (लगभग 21,200 रुपये) है। यह तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है- मोरक्कन ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और ब्लैक। जैसा कि हमने आपको बताया कि पिछले महीने LG K40 से
पर्दा उठाया गया था और
LG K12+ इसी का नया वेरिएंट है। LG K12+ को अन्य मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
LG K12+ स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) वाला
LG K12+ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 (एमटी6762) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअप की। LG K12+ के पिछले हिस्से में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन के बैक पैल पर एलईडी फ्लैश भी है। कैमरा एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। तस्वीर की पहचान करने के लिए एलजी के12+ में गूगल लेंस इंटीग्रेशन दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है, साथ ही एलईडी फ्लैश भी है।
LG K12+ में 32 जीबी की स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 153.0x71.9x8.3 मिलीमीटर है।