एलजी जी6 के लॉन्च होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है। और कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लगातार सुर्खियों में बनाए रखना चाहती है। एलजी करीब हर रोज
'नए टीज़र' जारी कर रही है। और नए टीज़र में जी6 के पूरी तरह से नए फुलविज़न डिस्प्ले के साथ यूएक्स बदलाव की जानकारी दी गई है।
एलजी ने गुरुवार को एक और टीज़र जारी किया जिसमें पहली बार पूरी तरह से नया यूएक्स 6.0 पहली बार दिख रहा है। हमें पहले ही पता है कि एलजी जी6 में
5.7 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2880 पिक्सल) डिस्प्ले होगा जो 18:9 के अनुपात में हो सकता है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि एलजी जी6 फुलविज़न डिस्प्ले के साथ आएगा जिसे पूरे स्क्रीन का फायदा मिलेगा। यूएक्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है जिससे यह स्मार्टफोन के अगले हिस्से को पूरी तरह से कवर कर ले।
एलजी ने
जोर देते हुए कहा कि जी6 में फुलविज़न डिस्प्ले से यूज़र को ''नया व्यूइंग एक्सपीरिएंस'' मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, वेब सर्फिंग, ई-बुक पढ़ते, वीडियो देखने या फिर गेम खेलने के समय स्क्रीन के ऊपरी व निचले हिस्से में ज्यादा जानकारी मिलेगी। एलजी जी6 एक ऐसे फ़ीचर के साथ आएगा जिससे यूज़र 16:9 अनुपात वाले कंटेट को 18:9 के फॉर्मेट में देख पाएंगे।
एलजी यूएक्स 6.0 एक चौकोर कैमरा फ़ीचर के साथ आएगा जिससे 18:9 के डिस्प्ले को दो परफेक्ट स्क्वायर में विभाजित किया जा सकेगा। इससे यूज़र उसी विंडो में तस्वीर को शूट कर उसे रिव्यू भी कर सकेंगे। यह फ़ीचर इंस्टाग्राम ऐप में उपलब्ध रहा है। यूएक्स 6.0 एक फूड मोड भी ऑफर करेगा और यूज़र 2 से 100 तस्वीरें एक लूप में इकट्ठा कर जिफ़ इमेज बना सकेंगे। एलजी जी6 यूज़र कई सारे स्क्वायर तस्वीरों को इकट्ठा कर लॉक स्क्रीन पर उसे कोलाज वॉलपेपर की तरह इस्तेमाल कर पाएंग। एलजी 'एडवांस्ड मल्टी टास्किंग' फ़ीचर की भी तारीफ़ कर रही है जिससे यूज़र स्पिलिट स्क्रीन मोड में ही कई सारे ऐप खोल सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।