एलजी जी6 के डिस्प्ले को लेकर कंपनी ने जारी किया नया टीज़र
एलजी जी6 के लॉन्च होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है। और कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लगातार सुर्खियों में बनाए रखना चाहती है। एलजी करीब हर रोज 'नए टीज़र' जारी कर रही है। और नए टीज़र में जी6 के पूरी तरह से नए फुलविज़न डिस्प्ले के साथ यूएक्स बदलाव की जानकारी दी गई है।