हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने Lenovo Z5s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लेनोवो जे़ड5एस की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, तीन रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस में गेम टर्बो तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो फोन को गेमिंग के दौरान गर्म होने से बचाएगी। Lenovo Z5s के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं और फोन की बिक्री 24 दिसंबर से शुरू होगी। लेनोवो जे़ड5एस के प्रो वेरिएंट को भी उतारा गया है जो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए Lenovo Z5s के बैक पैनल पर यूजर को तीन रियर कैमरे तो मिलेंगे ही लेकिन साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Lenovo Z5s की कीमत, उपलब्धता और डिजाइन
चीनी मार्केट में
जे़ड5एस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,398 चीनी युआन (लगभग 14,400 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,598 चीनी युआन (लगभग 16,400 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,898 चीनी युआन (लगभग 19,500 रुपये) है। स्मार्टफोन को हनी ओरेंज, स्टारी ब्लैक और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लू रंग में उतारा गया है। हैंडसेट की बिक्री कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट और अन्य
ऑनलाइन पार्ट्नर
साइट पर होगी। फोन के लिए रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं और इसकी बिक्री 24 दिसंबर से होगी।
Lenovo Z5s Zhu Yilong कस्टम वर्जन का दाम 1,998 चीनी युआन (लगभग 20,500 रुपये) है और इस वेरिएंट की डिलीवरी अगले महीने 12 जनवरी से शुरू होगी। अब बात
Lenovo Z5s के डिजाइन की। हैंडसेट में वाटरड्रॉप नॉच है।
Lenovo Z5s स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला लेनोवो जे़ड5एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित जे़डयूआई 10 पर चलता है। Lenovo Z5s में 6.3 इंच (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू, 6 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं। एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। सेल्फी कैमरा डिजिटल ज़ूम, ब्यूटी फिल्टर और अन्य फीचर्स से लैस है।
फोन में जान फूंकने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉटस्पॉट, यूएसबी ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4जी वोल्ट, जीपीएस शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 156.7x74.5x7.85 मिलीमीटर और इसका वजन 172 ग्राम है।